EPF trust Account: नौकरीपेशा को पता है कि उसे प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) की कितनी अहमियत है. यही वजह है कि जब भी पैसा कहीं फंसता है तो चिंता बढ़ने लगती है. एक कंपनी से नौकरी बदलकर दूसरी कंपनी में जाने पर PF का पैसा भी ट्रांसफर हो जाता है. सबकुछ ऑनलाइन सिस्टम के जरिए हो जाता है. लेकिन, मामला तब फंसता है, जब किसी का पिछला प्रोविडेंट फंड एक प्राइवेट ट्रस्ट (PF Trust Account) से जुड़ा हो. उसे नए प्रोविडेंट फंड खाते में यानि EPFO के पास ट्रांसफर कराने में कई तरह की चुनौतियां आती हैं. पहली चुनौती तो यही होती है कि आखिर पैसा ट्रांसफर कैसे करना है. आइये समझते हैं क्या है इसका पूरा प्रोसेस…

क्या होता है प्राइवेट ट्रस्ट?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ कंपनियों ने कर्मचारियों के योगदान को मैनेज करने के लिए अपना PF Trust Account बनाया है. ऐसा करने में सक्षम इन कंपनियों को EPFO से विशेष छूट मिलती है. भारत में 1,375 कम्पनी ऐसे ट्रस्ट काम कर रही हैं जिसमें TCS, विप्रो, हिन्दुस्तान यूनीलीवर (HUL), रिलायंस और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स की तरह सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों (BHEL) की तरह कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं. ऐसा अनुमान है कि ऐसे ट्रस्टों के 50 लाख सदस्य (कर्मचारी) हैं. निजी PF ट्रस्ट उसी नियमों के अनुसार काम करते हैं जैसे EPFO करता है. EPF की तरह, PF ट्रस्ट में कर्मचारी के वेतन का 12% जमा किया जाता है और उतनी ही राशि कंपनी कर्मचारी के PF अकाउंट में जमा करती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्राइवेट ट्रस्ट से EPF में कैसे ट्रांसफर?

EPFO के रिटायर्ड एन्फोर्समेंट ऑफिसर भानु प्रताप शर्मा के मुताबिक, अगर आपकी पुरानी कंपनी में प्राइवेट ट्रस्ट था, जबकि नई कंपनी में EFPO में PF का पैसा जमा होता है, तो उसे ट्रांसफर करने के लिए आपको फॉर्म-13 भरना होगा. इसमें पुराने एंप्लॉयर की जानकारियां भरनी होंगी, जो भी मांगी गई हों. साथ ही मौजूदा एम्प्लॉयर की भी जानकारियां फॉर्म में डालनी होंगी. इस फॉर्म को पुराने एम्प्लॉयर के अटैस्ट करवाना होगा.

किन जानकारियों की होगी जरूरत?

  • पुराने और नए एम्प्लॉयर की जानकारी.
  • पुरानी कंपनी में आपका PF अकाउंट नंबर.
  • दोनों एम्प्लॉयर के एड्रेस समेत तमाम जानकारियां.
  • बैंक खाते की जानकारियां.

ये भी ध्यान रखें

वैसे तो आप पैसे PF खाते में ट्रांसफर करवा रहे हैं, लेकिन आपको फॉर्म में अपने बैंक खाते की जानकारियां भी भरनी होंगी. दरअसल, ये आपके वैरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होती हैं. भले ही फॉर्म में मोबाइल नंबर भरना जरूरी ना हो, लेकिन जरूर भरें ताकि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर आपसे बात हो सके. साथ ही जिस फॉर्म-13 को आपने भरा है, उसकी एक कॉपी अपने पुराने एम्प्लॉयर को भी भेज दें.

PF ट्रस्ट बैलेंस को कैसे देखें?

आपको एक UAN मिलता है, आप अपनी EPF पासबुक (EPFO Balance) नहीं देख सकते हैं या अन्य PF ट्रस्ट के मामले में ऑनलाइन विड्रॉल का रिक्वेस्ट सबमिट नहीं कर सकते हैं. आपको या तो अपनी कंपनी के HR से संपर्क करना होगा या अपनी सैलरी स्लिप पर योगदान देखना होगा.