आपकी कंपनी हर महीने EPF का पैसा जमा करती है या नहीं? घर बैठे पता करें
अगर आप भी नौकरी करते हैं और आपका PF कटता है तो हमेशा पासबुक अपडेट रखनी चाहिए. क्योंकि, कई बार कंपनियां आपके PF का पैसा डालने में देर करती हैं.
एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) के नियमों की जानकारी रखना बेहद जरूरी है. जानकारी नहीं होने पर फाइनेंशियली नुकसान हो सकता है. अगर आप भी नौकरी करते हैं और आपका PF कटता है तो हमेशा पासबुक अपडेट रखनी चाहिए. क्योंकि, कई बार कंपनियां आपके PF का पैसा डालने में देर करती हैं. इसलिए जरूरी है कि आप हमेशा अपनी पासबुक चेक करते रहें.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में रजिस्टर्ड कंपनियों को कर्मचारी के वेतन में से 12 फीसदी हिस्सा PF में जमा करना होता है. इतना ही हिस्सा कंपनी की तरफ से भी उसी अकाउंट में जमा किया जाता है. कंपनी आपकी सैलरी से PF का डिडक्शन करती है. कंपनी की यह जिम्मेदारी है कि वह आपके PF का पैसा EPFO में समय रहते जमा कराए.
कई बार ऐसा देखने में आया है कि कुछ कंपनियां PF की राशि को कर्मचारी के वेतन से काट तो लेती हैं, लेकिन वो PF अकाउंट में क्रेडिट नहीं करती. EPF एक तरह का निवेश हैं जो किसी सरकारी या गैर सरकारी कपंनी के कर्मचारियों के लिए होता है. यह एक तरह का रिटायरमेंट फंड है. नियमानुसार, वह कंपनी या संस्था, जिसके पास 20 से ज्यादा कर्मचारी हैं, उसका EPFO में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.
मिस्ड कॉल से हासिल करें जानकारी
कर्मचारी अपने पीएफ खाते में जानकारी कैसे हासिल करें, इसके लिए EPFO ने कई सेवाएं शुरू की हैं. आप अपने PF खाते की जानकारी फोन से भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 011-229-01-406 पर सिर्फ मिस्ड कॉल करनी होगी. लेकिन, याद रखें कि आप जिस फोन नंबर से कॉल कर रहे हैं, वह EPFO में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इस सुविधा के लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए. SMS से भी PF की जानकारी हासिल की जा सकती है.
SMS से कैसे पता करें
SMS सर्विस के लिए UAN पोर्टल में एक्टिव सदस्य अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर 'EPFOHO UAN' लिखकर भेजना होगा. खास बात ये हैं कि ये सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है.
10 भाषाओं में मिलती है जानकारी
अगर आप हिंदी, अंग्रेजी के अलावा किसी और भाषा में अपने प्रोविडेंट फंड की जानकारी लेना चाहते हैं तो वो भी ले सकते हैं. इसके लिए SMS में उस भाषा के पहले तीन अक्षर भी टाइप करने होंगे. जैसे आप पंजाबी में अपने पीएफ खाते की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए टाइप करें “EPFOHO UAN PUN” और 7738299899 पर भेज दें. कुछ ही समय में आपको पंजाबी भाषा में पीएफ खाते की डीटेल्स मिल जाएंगी.
मिस्ड कॉल और एसएमएस के अलावा पीएफ खाताधारकर उमंग (UMANG) ऐप के जरिए भी अपने खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. फोन करने पर आपको आपके पीएफ की किश्त, पीएफ खाते का बैलेंस और केवाईसी की भी जनकारी मिलेगी.
UAN एक्टिव करवाएं
आप अपना UAN नंबर EPFO की बेवसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाकर एक्टिव कर सकते हैं. इस लिंक पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि किस तरह से आप अपने यूएएन को एक्टिव कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इसके अलावा ऑनलाइन जाकर भी आप अपने पीएफ खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए ईपीएफओ की वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर विजिट किया जा सकता है.