EPF Calculator: अगर आप संगठित क्षेत्र में नौकरी करते हैं और कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के सदस्‍य हैं तो आपका EPF कटता होगा. लेकिन, जो पैसा कटता है वो रिटायरमेंट (Retirement) के वक्त कितना होगा और अगर बीच में कोई विथड्रॉल नहीं है तो कितना पैसा मिलेगा. आप चाहें तो पता कर सकते हैं कि जब आप 58 साल की उम्र में रिटायर होंगे तो आपके EPF अकाउंट में कितना पैसा होगा. इसके आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि आपकी रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों के लिए यह पैसा पर्याप्‍त होगा या नहीं. 

EPF में बढ़ा सकते हैं कंट्रीब्यूशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपको लगता है कि आपका पैसा रिटायरमेंट की जरूरतों के लिए पर्याप्‍त नहीं होगा तो आप चाहें तो EPF फंड में अपना कंट्रीब्‍यूशन बढ़ा भी सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको अपनी कंपनी के HR से बात करनी होगी. आप चाहें तो अपने कंट्रीब्यूशन को डबल भी कर सकते हैं. यह VPF- वॉलेंट्री प्रोविडेंट फंड के जरिए होगा. इससे आपको यह फायदा होगा कि आपका फंड भी दोगुना हो जाएगा.

चेक करें कितना मिलेगा फंड?

आपको हर माह सैलरी स्लिप (Salary Slip) मिलती होगी. आप अपनी सैलरी स्लिप में देख सकते हैं कि आपकी बेसिक सैलरी (Basic Salary) और DA कितना है. हर कर्मचारी की बेसिक सैलरी+ DA का 12 फीसदी EPF अकाउंट में जाता है. इसके अलावा कंपनी भी बेसिक सैलरी+ DA का 12 फीसदी कंट्रीब्‍यूट करती है. दोनों फंड को मिलाकर जो पैसा इकट्ठा होता है, उस पर ब्याज (EPF Interest rate) मिलता है. ब्याज की समीक्षा हर साल होती है, लेकिन इसका फायदा यह है कि कंपाउंडिंग ब्याज (Compound Interest) होने से ब्याज में भी डबल फायदा होता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

10 हजार बेसिक सैलरी पर आपका EPF होगा 1.30 करोड़ रुपए

पीएफ मेंबर की उम्र 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र 58 साल
बेसिक सैलरी 10,000 रुपए
इंटरेस्‍ट रेट 8.50%
सैलरी में सालाना इजाफा 10%
कुल फंड 1.30 करोड़ रुपए

15, 000 बेसिक सैलरी पर कितना होगा आपका EPF?

पीएफ मेंबर की उम्र 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र 58 साल
बेसिक सैलरी 15000 रुपए
इंटरेस्‍ट रेट 8.50%
सैलरी में सालाना इजाफा 10%
कुल फंड 1.94 करोड़ रुपए

नोट- यह कैलकुलेशन EPF पर मौजूदा इंटरेस्‍ट रेट 8.50% पर किया गया है. सरकार EPF पर इंटरेस्‍ट रेट की समीक्षा हर साल करती है.