EPF Calculation: सैलरी स्लिप से समझें- 12% कटता है EPF तो 58 की उम्र में कितना बड़ा अमाउंट मिलेगा?
EPF Calculation: अगर आपको लगता है कि आपका पैसा रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) के लिए काफी नहीं है तो EPF फंड में अपना कंट्रीब्यूशन बढ़ा भी सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको अपनी कंपनी के HR से बात करनी होगी.
EPF Calculation: ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं. EPFO सब्सक्राइबर होने का मतलब है कि आपका EPF अकाउंट भी होगा. आपका एम्प्लॉयर बेसिक सैलरी के आधार पर सैलरी से 12% का कंट्रीब्यूशन प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) में करता होगा. आमतौर पर लोग EPF के पैसे को उतना सीरियसली नहीं लेते. लेकिन, जो पैसा कटता है अगर उसे रिटायरमेंट तक संभाल कर रखें और विड्रॉल न करें तो मोटा फंड तैयार हो सकता है. नियमों के मुताबिक, 58 की उम्र में रिटायरमेंट होगा तो EPF account में कितना पैसा होगा. अपनी सैलरी स्लिप से ही आप समझ सकते हैं कि आपको कितना पैसा मिलेगा?
बढ़ा भी सकते हैं EPF कंट्रीब्यूशन
अगर आपको लगता है कि आपका पैसा रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) के लिए काफी नहीं है तो EPF फंड में अपना कंट्रीब्यूशन बढ़ा भी सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको अपनी कंपनी के HR से बात करनी होगी. चाहें तो अपने कंट्रीब्यूशन को डबल भी कर सकते हैं. इससे आपको यह फायदा होगा कि आपका फंड भी दोगुना हो जाएगा.
कैसे चेक करें कितना मिलेगा फंड?
आपको हर महीने मिलने वाली सैलरी स्लिप में देख सकते हैं कि बेसिक सैलरी और DA मिलाकर आपका कुल कितना EPF बन रहा है. हर कर्मचारी की बेसिक सैलरी+DA (Basic Salary DA) का 12 फीसदी EPF अकाउंट में जाता है. कंपनी भी बेसिक सैलरी+डीए का 12 फीसदी कंट्रीब्यूट करती है. दोनों फंड को मिलाकर जो पैसा इकट्ठा होता है उस पर ब्याज मिलता है. ब्याज की समीक्षा हर साल होती है, लेकिन इसका फायदा यह है कि कंपाउंडिंग ब्याज होने से ब्याज में भी डबल फायदा होता है.
TRENDING NOW
10 हजार बेसिक सैलरी पर आपका पीएफ होगा 1.22 करोड़ रुपए
पीएफ मेंबर की उम्र 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र 58 साल
बेसिक सैलरी 10,000 रुपए
इंटरेस्ट रेट 8.1%
सैलरी में सालाना इजाफा 10%
कुल फंड 1.22 करोड़ रुपए
15, 000 बेसिक सैलरी पर कितना होगा आपका PF
पीएफ मेंबर की उम्र 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र 58 साल
बेसिक सैलरी 15,000 रुपए
इंटरेस्ट रेट 8.1%
सैलरी में सालाना इजाफा 10%
कुल फंड 1.83 करोड़ रुपए
नोट: ये कैलकुलेशन वित्त वर्ष 2022-23 के लिए तय EPF की नई ब्याज दर 8.1% पर की गई है.
07:19 PM IST