PF Account Balance Check: पीएफ खाताधारक को अपना बैलेंस चेक करने के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वह आसानी से घर बैठे ही कई तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) जान सकता है. अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी से हर महीने कुछ हिस्सा प्रोविडेंट फंड (PF) के लिए काटा जाता है, जिसका सीधा फायदा रिटायरमेंट के बाद मिलता है. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन अपने सब्सक्राइबर्स की सुविधा के लिए लगातार कदम उठा रहा है. ईपीएफओ की ज्यादातर सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अब सब्सक्राइबर्स को अपने पीएफ खाते से संबंधित कार्यों के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे मिस्‍ड कॉल से जानें बैलेंस आप आसानी से घर बैठे ये चेक कर सकते हैं कि आपके पीएफ खाते में पैसा जमा हो भी रहा है या नहीं. आप एक मिस्‍ड कॉल के जरिए जान सकते हैं. इसके लिए दो शर्तें हैं, एक ईपीएफओ पोर्टल पर UAN के साथ मोबाइल नंबर एक्टिवेट होना चाहिए और दूसरा यूएएन की बैंक अकाउंट नंबर, आधार या पैन नंबर में से किसी एक से केवाईसी (KYC) होनी चाहिए. इसके बाद यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सदस्य मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस पता लगा कर सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन नंबर पर कॉल कर जानें बैलेंस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. यह कॉल दो घंटी बजने के बाद अपने आप कट जाएगी. इसके लिए कोई पैसा भी नहीं लिया जाएगा. मिस्‍ड कॉल करने के कुछ समय बाद ही आपके मोबाइल पर ईपीएफओ एसएमएस भेजेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते के बैलेंस संबंधी जानकारी होगी. ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस एक बार पीएफ खाते में ब्याज जमा होने के बाद आप अपना अमाउंट चेक कर सकते हैं. PF Account की शेष राशि की जांच कई तरीकों से की जा सकती है. इसमें ऑनलाइन या एसएमएस (SMS) के जरिये पीएफ खातों में जमा राशि को चेक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है तरीका... SMS से ऐसे करें चेक

  • अपने मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर SMS भेजें.
  • SMS में लिखे आखिरी 3 अक्षर आपकी पसंदीदा भाषा का संकेत देते हैं. इसमें ENG का मतलब अंग्रेजी है. आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू, मलयालम और गुजराती जैसी कुल 10 भाषाओं में से चुन सकते हैं.
  • इसमें हिंदी के लिए HIN, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगू के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN लिखकर भेजना होगा.
  • SMS उसी मोबाइल नंबर से भेजना है जो मोबाइल नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ रजिस्टर है.
  • EPFO आपके अंतिम पीएफ अंशदान, शेष विवरण और उपलब्ध केवाईसी की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा.

उमंग ऐप के जरिए ऐसे बैलेंस करें चेक मोबाइल ऐप उमंग कई प्रकार के सेवाएं प्रदान करता है. आप अपने यूएएन और ओटीपी का उपयोग करके केवल लॉग इन करके उमंग ऐप पर अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं और अपनी पीएफ पासबुक प्राप्त कर सकते हैं. उमंग ऐप से ऐसे चेक करें EPF बैलेंस

  • प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से उमंग ऐप को इंस्टॉल करें.
  • अपने स्मार्टफोन पर उमंग ऐप खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.
  • अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें.
  • सबसे नीचे 'All Services' विकल्प पर क्लिक करें.
  • विकल्पों की सूची में से 'EPFO' खोजें और चुनें.
  • अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए 'व्यू पासबुक' पर क्लिक करें.
  • अपना यूएएन दर्ज करें और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें.
  • ओटीपी दर्ज करें और 'लॉगिन' पर क्लिक करें. आपके मोबाइल स्क्रीन पर आगे दिखाई देने वाले चरणों का पालन करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर अपनी पासबुक आपके ईपीएफ बैलेंस के साथ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

EPFO पोर्टल से चेक करें बैलेंस

  • ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सर्विस टैब पर क्लिक करें.
  • अब ‘इम्पलॉई के लिए‘ वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘मेंबर पासबुक‘ पर क्लिक करें और UAN और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
  • अब आपके सामने पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी.

बिना यूएएन के बैलेंस कैसे जानें

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं
  • होमपेज से अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें विकल्प चुनें
  • ईपीएफओ पेज दिखाई देगा, इसके बाद मेंबर का बैलेंस दिखाई देगा
  • अपने राज्य का चयन करें
  • ईपीएफ का मुख्य कार्यालय दर्ज करें
  • अपने व्यवसाय का कोड दर्ज करें
  • पीएफ खाता संख्या, नाम और मोबाइल फोन नंबर दर्ज करें
  • एक्नॉलेजमेंट बॉक्स में “मैं सहमत हूं” बॉक्स को चेक करें