EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आने वाले कुछ दिनों में वित्त वर्ष 2022 के लिए 8.1 परसेंट ब्याज कर्मचारियों के खाते में भेजने वाली है. PF के दायरे में आने वाले देश के करीब 7 करोड़ कर्मचारियों के अकाउंट में यह पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund) का वित्त वर्ष 22 के लिए 8.1 परसेंट ब्याज कर्मचारियों के खाते में ब्याज की गणना की प्रक्रिया पूरी कर ली है और 16 जून से सब्सक्राइबर के खातों में पैसे क्रेडिट होने शुरू हो जाएंगे. हर दिन 2.5 से 5 लाख सब्सक्राइबर्स के खातों में ब्याज क्रेडिट किया जाएगा और कुल 72, 000 हजार करोड रुपए सब्सक्राइबर्स को ब्याज के रूप में क्रेडिट किया जाएगा पिछले साल यह राशि 70, 000 करोड रुपए की थी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

16 जून से सब्सक्राइबर के खातों में पैसे होंगे क्रेडिट

पिछले बार  वित्त वर्ष 2021  का ब्याज मिलने में कई सब्सक्राइबर्स को 6 से 8 महीने तक का इंतजार करना पड़ा था, आपको बता दे EPFO ने  वित्त वर्ष 22 के लिए ब्याज दरों को 8.1 परसेंट पर बरकरार रखने का फैसला लिया था जो कि पिछले 40 साल की  निचले स्तर की  ब्याज दरें है. बीते फाइनेंशियल ईयर साल 2019-20 में KYC में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को पैसे के लिए इंतजार करना पड़ा था. 

ऐसे चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस

ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करना होगा. अब आपके E-Passbook पर क्लिक करने पर एक नया पेज passbook.epfindia.gov.in ओपन हो जाएगा. यहां पर आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा फिल करना होगा. सभी डीटेल्स फिल करने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी को सेलेक्ट करना होगा. यहां आपको E-Passbook पर अपना EPF Balance मिल जाएगा.