Education loan: अगर आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और पैसे को लेकर परेशान हैं, तो आपकी मदद के लिए ICICI Bank सामने आया है. यह 1 करोड़ रुपये तक का एजुकेशन लोन तुरंत दे रहा है. खास बात है कि ये पूरी प्रकिया डिजिटल है. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ज्यादा जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट icicibank.com पर लॉगिन कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने हाल ही में एजुकेशन लोन को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें कहा गया है कि "#ICICIBankInstaEduLoan के साथ अपने उच्च शिक्षा के सपनों को पूरा करें, जो तत्काल प्रदान करता है 1 करोड़ रुपये तक के शिक्षा ऋण के लिए स्वीकृति पत्र. पूरी तरह से डिजिटल तरीके से, यहां और जानें: bit.ly/3dkJZOH". खास बात है कि बैंक के ग्राहकों के लिए ये लोन प्री-अप्रूव्ड है और इसके लिए किसी तरह की पेपर वर्क की जरूरत नहीं है. 

किसे मिल सकता है एजुकेशन के लिए तुरंत लोन?

बैंक के ग्राहक जिनके पास प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर है और जो विदेशों या भारतीय यूनिर्विसिटी में उच्च शिक्षा के लिए अप्लाई कर रहे हैं. उन्हें बिना किसी जमानत के ये इंस्टा एजुकेशन लोन मिल सकता है. 

बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ये खास सुविधा दी है जिससे उन्हें स्वीकृति पत्र के लिए किसी ब्रांच में बार-बार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वो इंटरनेट बैंकिंग और दूसरे ऑनलाइन तरीके से खुद ही फाइनल स्वीकृति पत्र जेनरेट कर सकते हैं. 

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इस लोन के फायदे

1. प्री-अप्रूव्ड और तत्काल स्वीकृति: ग्राहक अपने घर से ही ऑनलाइन इसे एक्सेस कर सकते हैं.

2. बिना जमानत के कर्ज: 50 लाख रुपये तक का असुरक्षित ऋण.

3. टैक्स में लाभ: एजुकेशन लोन को सेक्शन (80E) के तहत उसके पूरे ब्याज पर टैक्स में लाभ मिलता है. इसके लिए कोई उपरी सीमा नहीं है. 

4. ऋण राशि की विस्तृत श्रृंखला: अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों के लिए मिनिमम कर्ज की राशि 1 लाख रुपये है. वहीं इंटरनेशनल के लिए अधिकतम कर्ज 1 करोड़ और घरेलू के लिए 50 लाख रुपये है. 

5. अप्लाई करने में आसानी: इसके लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिग के जरिए महज कुछ क्लिक में लोन अप्लाई कर सकते हैं. 

6. कम समय: इस सुविधा में जो काम कुछ दिनों में होता था वो अब महज कुछ मिनट में हो जाता है. 

7. इसमें बिना जमानत के लोन मिलेगा, वहीं ब्याज दर 9.25 फीसदी से शुरू होती है. हालांकि, इंटरेस्ट रेट रेपो रेट, प्रीमियर संस्थानों और खास ग्राहक सेगमेंट पर भी निर्भर करता है. 

कैसे चेक करें ऑफर

1. इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगिन करें

2. अगर आप ये ऑफर चेक कर रहे हैं तो pre-qualified offers के तहत चेक करें, इसमें एजुकेशन लोन सलेक्ट करें फिर Instant Sanction पर क्लिक

करें. 

3. पूरी डिटेल्स भरने के बाद अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें. 

4. टर्म से सहमत होने के बाद सबमिट करें.

5. इसके बाद प्रोसेसिंग फीस के लिए OTP भरें फिर Pay now पर क्लिक करें.     

6. इसके कुछ मिनट बाद आपको लोन मिल जाएगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें