1 रुपए का लखटकिया नोट, बिकने के बाद बना देगा मालामाल, जानें सेल करने का आसान तरीका
Earn money at Home: अगर आपकी कलेक्शन में 1,5 और 10 रुपए का ये पुराना नोट है तो आप घर बैठे हजारों रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दी गई डिटेल को फॉलो करना होगा.
Earn money at Home: कोरोना काल (Corona Pandemic) में हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ा है. जिन लोगों का बिजनेस था, वो ठप हो गया और जो लोग नौकरी कर रहे, उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा. अब हर कोई घर बैठे कमाने का जरिया ढूंढ़ रहा है. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो उसके लिए हमारे पास एक उपाए हैं. आपकी क्वाइंस या नोट कलेक्शन में अगर 1,5 या 10 रुपए का पुराना नोट है तो आप हजारों रुपए कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप एक नोट को सेल कर घर बैठे- बैठे पैसा कमा सकते हैं.
घर बैठे कमाएं हजारों रुपए
अगर आपको पुराने नोट या क्वाइन कलेक्ट करने का शौक है तो आपके लिए अच्छी खबर है. (How to earn money online) आप इन नोट्स को ऑनलाइन अच्छी खासी कीमतों में बेच सकते हैं. इन्हें आप Ebay या फिर Coinbazzar जैसी वेबसाइट्स पर सेल कर सकते हैं. बस आपको नोट की फोटो क्लिक करके वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, जहां आप नोट सेल करने के लिए मुंह मांगी कीमत भी मांग सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
1 रुपये का सिक्का देगा 45 हजार रुपए
अगर आपकी कलेक्शन में 1 रुपए का ये पुराना नोट है, तो आप घर बैठे-बैठे 45 हजार रुपए कमा सकते हैं. (How to Sell 1 Rupee note) हालांकी देश में सरकार की तरफ से इन नोटों का प्रचलन बंद कर दिया गया है, लेकिन मार्केट में इन नोट की डिमांड काफी ज्यादा है. इसे लोग डबल पैसे में खरीदने के लिए तैयार है. आप 1 रुपये के नोट के बंडल को पूरे 45 हजार रुपए में सेल कर सकते हैं, लेकिन ये नोट साल 1957 में गवर्नर H.M.Patel का साइन किए हुए होने चाहिए.
5 रुपए के नोट के बदले मिलेंगे 30 हजार रुपए
वहीं अगर आपके पास 5 रुपए का नोट है तो आप उससे 30 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. लेकिन शर्तों के अनुसार, इस नोट पर ट्रैक्टर जरूर बना होना चाहिए. इसके अलावा नोट पर 786 नंबर भी होना चाहिए. इन सभी नोट्स और क्वाइंस को आप coinbazzar.com पर सेल कर सकते हैं.