E-Shram: ई-श्रम पोर्टल पर 9 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों ने कराया रजिस्ट्रेशन, मिलती हैं ये सुविधाएं
e-Shram Portal Registrations: जिन लोगों ने अभी तक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आसान स्टेप्स फॉलो कर ऐसा कर सकते हैं.
e-Shram Portal Registrations: श्रम मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के 9 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. ई-श्रम पोर्टल 26 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया गया था. इसके तहत सरकार श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड भी देगी. वहीं किसी भी तरह के पूछताछ और डिटेल्स के लिए श्रमिक ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
ई-श्रम पोर्टल पर 9 करोड़ रजिस्ट्रेशन
हाल ही में श्रम मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ई-श्रम पर नौ करोड़ रजिस्ट्रेशन के बारे में ट्वीट किया है. ट्वीट में कहा गया है कि 'भारत एक और रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है. वह दिन दूर नहीं जब एक भी असंगठित कामगार सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से अछूते नहीं रहेंगे." ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिकों के कल्याण के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया है.
श्रमिक कार्ड के लिए कैसे करें रजिस्टर?
जिन लोगों ने अभी तक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर ऐसा कर सकते हैं. वे स्टेप्स इस तरह हैं:
-ई-श्रमिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन करें.
-होम पेज पर 'Register on e-SHRAM' के लिंक पर क्लिक करें.
-अब आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने लिए दिए गए निर्देश को फॉलो करें.
अगर किसी श्रमिक के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो वो नजदीकी CSC सेंटर पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Biometric authentication) के जरिए रजिस्टर करवा सकते हैं.
इन कागजात को रखें तैयार
इसके एनरोलमेंट के लिए जिन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी उसमें आधार नंबर, बैंक खाता का डिटेल्स और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर शामिल है. वहीं यदि कोई श्रमिक सीएससी के जरिए एनरोलमेंट करना चाहता है, तो उसे आधार नंबर, बैंक खाता का डिटेल्स देनी होगा. ध्यान रहे कि सीएससी में रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है.
मजदूरों को मिलेंगे ये फायदे
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद श्रमिकों को PMSBY के तहत 2 लाख रुपए तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस मिलेगा. अगर रजिस्टर्ड मजदूर किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं तो उनकी मौत या पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख रुपये का कवरेज मिलेगा. अगर आंशिक रूप से विकलांग होते हैं तो 1 लाख रुपये का लाभ मिलेगा. भविष्य में असंगठित श्रमिकों को सभी सामाजिक सुरक्षा के लाभ इस पोर्टल के जरिए मिलेगा. वहीं इमरजेंसी और देश में महामारी जैसे हालात पैदा होने पर इस डाटाबेस का इस्तेमाल कामगारों की मदद के लिए किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें