E-Shram Card: ई-श्रम पोर्टल पर अभी तक 2.5 करोड़ से ज्यादा असंगठित श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसका उद्घाटन 26 अगस्त, 2021 को किया गया था. e-Shram पोर्टल माइग्रेंट लेबर, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और प्लेटफॉर्म वर्कर्स आदि असंगठिक वर्कर्स का पहला नेशनल डेटाबेस है. वहीं कुछ लोगों के मन में सवाल है कि क्या छात्र ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं. और अगर बनवा भी सकते हैं, तो इसकी गाइडलाइन्स क्या है? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए गाइडलाइन 

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर कई गाइडलाइन निकाली है. अगर हम उसके अंतर्गत ही ये कार्ड बनाएंगे तो फायदेमंद रहेगा नहीं तो हमें नुकसान हो सकता है.

सिर्फ ये लोग बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड 

गाइडलाइन के मुताबिक यह कार्ड सिर्फ असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर, कृषि श्रमिक और भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए है. असंगठित क्षेत्र के लोग जिनकी उम्र 16 साल से लेकर 59 साल के बीच है, ऐसे ही लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं. ऐसे लोग जो ईपीएफओ (EPFO)या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य हैं, उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सकता.

ये स्टूडेंट्स नहीं बनवा सकते श्रम कार्ड 

ऐसे स्टूडेंट जिनकी उम्र 16 साल से कम है, इस कार्ड को नहीं बना सकते है. बाकि ऐसे स्टूडेंट जिनकी उम्र 16 साल या इससे ज्यादा है. ऐसे सभी स्टूडेंट यह कार्ड बनवा सकते हैं.

ई-श्रम पोर्टल और कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

इस सरकारी डेटाबेस में पीएम श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और पीएम जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) सहित सामाजिक सुरक्षा (पेंशन, बीमा) योजनाओं को जोड़ा जाएगा. असंगठित कामगार इस डेटाबेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. श्रम मंत्रालय ने ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण के लिए लगभग 404 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें