NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी DSP म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने भारत का पहला निफ्टी टॉप 10 ईक्वल वेट इंडेक्स फंड और ETF लॉन्च किया है. यह निफ्टी में फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर टॉप 10 भारतीय कंपनियों में समान रूप से निवेश करता है.  DSP निफ्टी टॉप 10 ईक्वल वेट इंडेक्स फंड (DSP Nifty Top 10 Equal Weight Index Fund) और DSP निफ्टी टॉप 10 ईक्वल वेट ईटीएफ (DSP Nifty Top 10 Equal Weight ETF) का मकसद पीई रेशियो, रिटर्न ऑन इक्विटी, और रिटर्न ऑन एसेट्स जैसे मेट्रिक्स पर आधारित निफ्टी 50 और निफ्टी 500 की तुलना में टॉप 10 स्टॉक्स के तुलनात्मक रूप से बेहतर वैल्‍युएशन का फायदा उठाना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएसपी निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स फंड और डीएसपी निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स ईटीएफ शुरुआती निवेश के लिए 16 अगस्त 2024 को खुल गए हैं और 30 अगस्त 2024 को बंद होंगे. डीएसपी निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स फंड में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. जबक‍ि डीएसपी निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स ईटीएफ में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. 

DSP Mutual Fund के पैसिव इन्वेस्टमेंट्स एंड प्रोडक्ट्स के प्रमुख और सीएफए अनिल घेलानी का कहना है, स्‍माल एंड मिडकैप शेयरों में निवेशकों की खरीदारी बढ़ रही है. वहीं बड़े और मेगाकैप शेयर अब ज्‍यादा आकर्षक वैल्‍युएशन पर नजर आ रहे हैं. सॉलिड निवेश सिद्धांत यह बताते है कि, जहां अपेक्षाकृत कम वैल्‍युएशन और सिक्‍युरिटी मार्जिन है, वहां निवेश करना हमेशा बेहतर होता है. इसलिए, हमने एक समान प्रीमियम स्‍ट्रैटजी में 10 सबसे बड़े शेयरों वाले इंडेक्‍स पर विचार किया है.

उनका कहना है, निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स सबसे बड़े पोर्टफोलियो का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि यह बड़ी कंपनियों में निवेश करने का अच्छा मौका देता है. साथ साथ मंदी के दौरान निवेश के मूल्यांकन की गिरावट को कम करने में भी मदद कर सकता है और लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देते हैं. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)