DR Hike: पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज, महंगाई राहत में इजाफे से मिलेगा जबरदस्त फायदा, बढ़ जाएगी ₹15,144 तक पेंशन
केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का पैसा मिलाकर तीन महीने की सैलरी एक साथ मिलेगी. वैसे ही पेंशनर्स को भी तीन महीने की महंगाई राहत एक साथ मिलेगी.
Dearness Relief: केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा करने जा रही है. महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इसी क्रम में महंगाई राहत भी बढ़ेगी. महंगाई राहत पेंशनर्स को दी जाती है. डियरनेस रिलीफ में इजाफा होने के साथ ही पेंशनर्स की पेंशन भी बढ़कर आएगी. इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़े के मुताबिक ही महंगाई भत्ते और राहत में इजाफा होता है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जिस फॉर्मूले से महंगाई भत्ता बढ़ता है, उसी फॉर्मूले से पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत भी बढ़ती है. AICPI इंडेक्स का जून 2022 का आंकड़ा बता रहा है कि इस बार 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. DR बढ़ने के साथ पेंशनर्स की पेंशन में जबरदस्त इजाफा होगा.
38% हो जाएगी महंगाई राहत (DR)
7वें वेतन आयोग में मौजूदा स्ट्रक्चर में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA और DR मिल रहा है. लेकिन, सितंबर के आखिर में होने वाले इजाफे के बाद महंगाई राहत भी 38% पहुंच जाएगी. जैसे केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का पैसा मिलाकर तीन महीने की सैलरी एक साथ मिलेगी. वैसे ही पेंशनर्स को भी तीन महीने की महंगाई राहत एक साथ मिलेगी. इसमें जुलाई और अगस्त की पेंशन का अंतर एरियर के तौर पर दिया जाएगा. वहीं, सितंबर की पेंशन में महंगाई राहत का पैसा जुड़कर मिलेगा. पेंशनर्स अपने पे-ग्रेड बैंड से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी पेंशन में कितना इजाफा होगा.
कितनी बढ़ेगी पेंशन? यहां देखें DR Calculation
7th pay commission के पे-मैट्रिक्स के मुताबिक, ऑफिसर ग्रेड से रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन में बंपर इजाफा होगा. यहां हमने एक पेंशनर्स की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए (पे-ग्रेड लेवल-3) पर कैलकुलेशन की है.
बेसिक सैलरी (Basic Pay) - 31550 रुपए
अनुमानित महंगाई राहत (DR)- 38%- 11,989 रुपए प्रति महीना
मौजूदा महंगाई राहत (DR)- 34%- 10,727 रुपए प्रति महीना
4% महंगाई राहत (DR) बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे
सालाना महंगाई राहत का भुगतान- 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (38% DR)
कैबिनेट सेक्रेटरी लेवल से रिटायर्ड पेंशनर को कितना फायदा?
4% महंगाई राहत बढ़ने के बाद कुल DR 38% हो जाएगा. अधिकतम सैलरी रेंज में कैलकुलेशन करें तो 56,900 रुपए की बेसिक सैलरी पर हर महीने 21,622 रुपए बतौर महंगाई राहत मिलेंगे. कुल सालाना महंगाई राहत 2,59,464 रुपए होगी.
महंगाई राहत का कैलकुलेशन कैसे होता है?
DR कैलकुलेट कैसे होगा और इसे कैसे तय किया जाएगा. महंगाई राहत (DR Hike) 4 फीसदी बढ़नी है तो इसे मूल पेंशन (Basic Pension) पर कैलकुलेट कर सकते हैं. अगर किसी की पेंशन 20,000 रुपए है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें