इस त्‍योहारी सीजन में संभव है आपने पहले से अपने खर्च की प्‍लानिंग न की हो. लेकिन त्‍योहारी खर्च के लिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना आप पर भारी पड़ सकता है. बहुत सारे क्रेडिट कार्ड यूजर्स ऐसे होते हैं जिन्‍हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के बाद चुकाने का कोई क्रेडिट पीरियड नहीं होता है. आइए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से पैसे विड्रॉ करना कितना महंगा साबित हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड से पैसे विड्रॉ करने के समय से ही शुरू हो जाता है ब्‍याज लगना

क्रेडिट कार्ड से आप जिस समय पैसे विड्रॉ करते हैं उस दिन से ही उस राशि पर ब्‍याज लगना शुरू हो जाता है. ब्‍याज की दर 2.5 फीसदी से 4 फीसदी प्रति माह हो सकती है. मतलब, इसकी ब्‍याज दरें 48 फीसदी सालाना तक हो सकती है. इतना ही नहीं, कैश विड्रॉ करने के मामले में बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले संस्‍थान अलग से चार्ज वसूलते हैं.

शॉपिंग को टाल दीजिए, लेकिन क्रेडिट कार्ड से पैसे विड्रॉ मत कीजिए

दिल्‍ली स्थित जेएस फाइनेंशियल एडवाइजर्स के सेबी सर्टिफायड इन्‍वेस्‍टमेंड एडवाइजर जितेंद्र सोलंकी कहते हैं कि क्रेडिट कार्ड से तो भूल कर भी पैसे विड्रॉ नहीं करने चाहिए. अगर पैसे न हों तो शॉपिंग को आल दीजिए. हां, आपातकालीन परिस्थिति में अगर दूसरा कोई ऑप्‍शन नजर न आ रहा हो तो आप क्रेउिट कार्ड से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं. लेकिन विड्रॉ करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप उसका भुगतान कुछ दिनों में ही कर देंगे.

सोलंकी के अनुसार, आजकल डेबिट कार्ड पर भी आकर्षक ईएमआई, कैशबैक और रिवार्ड्स के ऑपश्‍न आ गए हैं. बेहतर होगा कि शॉपिंग डेबिट कार्ड के जरिए की जाए.