Diwali 2023: दिवाली पर मिले बोनस का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो आगे की लाइफ हो जाएगी आसान, जानें 5 स्मार्ट तरीके
दिवाली के मौके पर अकाउंट में बोनस आते ही लोगों के चेहरे खिल जाते हैं. ज्यादातर लोग बोनस के पैसों को त्योहार के तमाम कामों में खर्च करते हैं. लेकिन बोनस की रकम का इस्तेमाल बहुत समझदारी से करना चाहिए. यहां जानिए इसके स्मार्ट तरीके-
Diwali का त्योहार आने में बस दो ही दिन बाकी हैं. 10 नवंबर को धनतेरस से दिवाली के पांच दिनों के त्योहार का आगाज होने जा रहा है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो दिवाली के मौके पर आपको बोनस मिलता होगा. अकाउंट में बोनस आते ही लोगों के चेहरे खिल जाते हैं. ज्यादातर लोग बोनस के पैसों को त्योहार के तमाम कामों में खर्च करते हैं. कई महंगे सामान खरीदते हैं. लेकिन बोनस की रकम का इस्तेमाल बहुत समझदारी से करना चाहिए. अगर आप चाहें तो बोनस के पैसों का इस्तेमाल करके अपने आने वाली लाइफ को काफी आसान बना सकते हैं. यहां जानिए इसके स्मार्ट तरीके-
लोन का प्रीपेमेंट
अगर आपने कोई लोन लिया हुआ है तो आप अपने बोनस के पैसे का इस्तेमाल लोन का प्रीपेमेंट करने के लिए कर सकते हैं. प्रीपेमेंट से आपका प्रिंसिपल अमाउंट कम होता है और इससे आपकी ईएमआई का बोझ कम होता है.
FD में निवेश
अगर आपकी बोनस की रकम ज्यादा है तो आप इस पैसे को फिक्स करवा सकते हैं. फिक्सड डिपॉजिट में आपको ब्याज मिलेगा और इससे आपकी रकम और ज्यादा बढ़ेगी. ये पैसा आगे चलकर आपकी जरूरत में काम आ सकता है.
इमरजेंसी फंड
आप अपने बोनस की रकम को इमरजेंसी फंड के तौर पर भी रख सकते हैं. इंसान को पता नहीं होता कि उस पर कब मुश्किल समय आ जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता. इसलिए अपने पास इमरजेंसी फंड हमेशा रखना चाहिए.
गोल्ड में निवेश
अगर आप चाहें तो इन पैसों से गोल्ड भी खरीद सकते हैं. गोल्ड में निवेश करने से आपके शौक भी पूरे होंगे और भविष्य में इसकी कीमत भी बढ़ेगी. धनतेरस पर गोल्ड खरीदना वैसे भी शुभ माना जाता है.
घर का डाउनपेमेंट
अगर आप मकान या फिर कोई प्रॉपर्टी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो बोनस में मिले पैसे आपके डाउनपेमेंट में काम आ सकते हैं. दिवाली पर बिल्डर्स कई तरह के ऑफर्स लेकर आते हैं. ऐसे में धनतेरस पर इन पैसों का इस्तेमाल करके आप अपने मकान की बुकिंग करवा सकते हैं.