Diwali 2023 Car Insurance: दिवाली को लेकर खरीदारी का बाजार सजा हुआ है. दिवाली के मौके पर कुछ नया खरीदने को लोग बहुत ही शुभ मानते हैं. इस खरीदारी के बीच, कार खरीदना शायद ज्यादातर लोगों की लिस्‍ट में सबसे ऊपर है. खासकर धनतेरस के आसपास, जब कार कंपनियां आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट दे रही होती हैं. अगर आप कार खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं, तो यह भी जरूरी है कि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस हो. 

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस क्यों?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के हेड (मोटर इंश्योरेंस) नितिन कुमार का कहना है, देश में कारों के लिए मिनिमम थर्ड पार्टी लाएबिलिटी इंश्योरेंस लेना कानूनी रूप से जरूरी है. नई कारों के लिए 3 साल का थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस भी लेना जरूरी है. कार इंश्योरेंस को सिर्फ इसलिए खरीदना नहीं चाहिए कि यह कानूनी तौर पर अनिवार्य है. अपने कार की कॉम्प्रिहेंसिव सेफ्टी कवर सुनिश्चित करने के लिए कार इंश्योरेंस अहम है. डाटा के मुताबिक, 95 फीसदी से ज्‍यादा कस्‍टमर अपनी कार को नुकसान से बचाने के लिए 1 साल की ओन डैमेज पॉलिसी लेते हैं. 

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपको प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के दौरान भी दुर्घटनाओं, आग, चोरी और आपकी कार को हुए नुकसान से फाइनेंशियल सिक्‍युरिटी ऑफर करती है. यह पॉलिसी कार की मरम्मत करने या कार के खो जाने पर किसी भी तरह के आर्थिक बोझ से सुरक्षा प्रदान करता है.

 

ध्‍यान रखें ये खास बातें

नितिन कुमार कहते हैं, अगर आपने एक नई कार खरीदी है और उसका इंश्योरेंस लेने का विचार कर रहे हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इनमें कुछ बातें ध्‍यान में रखनी जरूरी हैं. अगर आप केवल अनिवार्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर लेते हैं, तो टेक्निकली अपनी कार पर कोई कवरेज नहीं मिलता है क्योंकि दुर्घटनाओं या कुल नुकसान के मामले में सुरक्षित रहने के लिए आपको हमेशा कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज का ऑप्‍शन चुनना चाहिए. 

अगर आप अपनी पुरानी कार बेच रहे हैं और फिर इस दिवाली एक नई कार खरीद रहे हैं, तो आपको अपना नो क्लेम बोनस (NCB) आपकी नई कार के इंश्योरेंस में ट्रांसफर हो सकता है. NCB प्रत्‍येक लगातार क्लेम-फ्री ईयर के लिए मिला डिस्काउंट है. यह छूट इंश्योरेंस प्रीमियम को काफी कम कर सकती है. जब आप अपनी नई कार के लिए इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो अपने बीमाकर्ता को पुरानी कार से आपके एनसीबी के बारे में जानकारी दें, जिससे रिन्यूअल पर आप प्रीमियम पर 50% तक NCB डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.

ऐड-ऑन कवर लेना भी समझदारी 

एक्‍सपर्ट का कहना है, नई कार के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय ऐड-ऑन कवर के बारे में भी सोचना चाहिए, जिससे की आपकी कार को कॉम्प्रिहेंसिव सुरक्षा मिल सके. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐड-ऑन कवर आपको उन घटनाओं के खिलाफ अतिरिक्त सेफ्टी दतेा है. आम तौर पर साधारण कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर नहीं की जाती हैं. 

उनका कहना है, जीरो डेप्रिसिएशन कवर, इंजन प्रोटेक्शन कवर, रोड साइड असिस्टेंस कवर और कंज्यूमेबल्स कवर आदि पर विचार करना चाहिए. इन ऐड-ऑन को अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल कर आप अपनी कार की बॉडी से लेकर इंजन तक, सब कुछ इंश्योरेंस द्वारा कवर कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपकी कार खराब हो जाती है या दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, तो रोड साइड असिस्टेंस कवर से आपको पूरी सहायत मिलती है. साथ ही जब भी आपको आवश्यकता हो तो टोइंग, फ्यूल डिलीवरी और रोड साइड रिपेयरिंग जैसी सेवाएं आपकी उंगलियों पर उपलब्ध हो जाएंगी.