Direct Tax Collection: इनकम टैक्स ऑफ इंडिया (Income Tax India) ने रविवार को बताया कि इस फाइनेंशियल ईयर (Financial year) की शुरुआत से अब तक देश में कुछ डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) बढ़कर 8,36,225 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की तुलना में 30% ज्यादा है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में समान अवधि में 6,42,287 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शव हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के कुल मिलाकर एकत्रित हुए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) की हिस्सेदारी 4,36,020 करोड़ और पर्सनल इनकम टैक्स (Personal Income Tax) की हिस्सेदारी 3,98,440 करोड़ रुपए है.

नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

Income Tax India के मुताबिक, देश का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax Collection) 7,00,669 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. (Net Direct Collection Tax) यह बीते साल के फाइनेंशियल ईयर की तुलना में 23% ज्यादा है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान समान अवधि में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5,68,147 करोड़ रुपए था. नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 3,68,484 करोड़ रुपए कॉर्पोरेट टैक्स से आए हैं, जबकि बाकी के 3,30,490 करोड़ रुपये पर्सनल इनकम टैक्स के जरिए आए हैं.

एडवांस टैक्स में हुआ 17% ग्रोथ

अप्रैल-सितंबर के दौरान, 17 सितंबर तक कुल एडवांस टैक्स कलेक्शन 1 साल पहले की समान अवधि की तुलना में 17% बढ़कर 2,95,308 करोड़ रुपए हो गया है.बता दें देश में लगातार बढ़ते डायरेक्ट टैक्स कनेक्शन से क्लीयर होता है कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से कोरोना महामारी से उबर रही है. साथ ही टैक्स सिस्टम को और आसान बनाने की वजह से देश में टैक्स कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है.