Dengu, मलेरिया का भी मिलेगा कवरेज, जल्द आने वाला है मेडिक्लेम
Health और बीमा कंपनियों को जल्दी ही मच्छर और कीटाणुओं से होने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों (Vector जनित बीमारी) के इलाज के लिये बीमा कवर (Health Insurance) देने की इजाजत मिलेगी.
Coronavirus काल में Dengu, Malaria भी कहर ढा रहे हैं. इस बीच, Health और बीमा कंपनियों को जल्दी ही मच्छर और कीटाणुओं से होने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों (Vector जनित बीमारी) के इलाज के लिये बीमा कवर (Health Insurance) देने की इजाजत मिलेगी.
बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने वेक्टर जनित बीमारी के स्टैंडर्ड को लेकर मसौदा जारी किया है. इससे साधारण और हेल्थ बीमा कंपनियां 1 साल के लिये इस प्रकार की पॉलिसी की पेशकश कर पाएंगी.
Standard Health Plan
IRDAI ने कहा कि इसका मकसद एक स्टैंडर्ड हेल्थ प्लान उत्पाद लाना है जो लोगों की वेक्टर जनित बीमारियों के इलाज को शामिल करे. प्रस्ताव के तहत बीमा पॉलिसी की मियाद 1 साल होगी. इसमें वेटिंग पीरियड 15 दिन का होगा.
Dengue ke liye bima
बीमा पॉलिसी में डेंगू बुखार (dengue), मलेरिया (Malaria), फाइलेरिया, कालाजर, चिकुनगुनिया, जापानी बुखार और जाइका वायरस के इलाज को शामिल किया जाएगा. नियामक ने संबंधित पक्षों से मसौदे पर 27 नवंबर तक अपनी राय देने को कहा है.
Corona kavach mediclaim
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीमा नियामक IRDAI इससे जुड़े बीमा प्रोडक्ट की वैलिडिटी बढ़ाने का फैसला करने की बात कही थी. इरडा के चेयरमैन सुभाष सी खुंटिया की मानें तो IRDAI कोविड-19 (Covid-19) का टीका आने तक कोरोना कवच जैसे हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की मियाद बढ़ा सकता है. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि कोरोना से संक्रमित मरीजों को इलाज में मदद मिले.
Corona kavach liya apne
Covid 19 Pandemic को देखते हुए सभी जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों (Insurance Companies) ने कोरोना कवच पॉलिसी को जुलाई 2020 में पेश किया था.
9.5 mahine ka bima cover
इस पॉलिसी में साढ़े तीन महीने से लेकर साढ़े नौ महीने तक का कवर है. इसमें 5 लाख रुपए तक के इलाज का क्लेम मिलता है. कोरोना कवच पॉलिसी में Compensation-based एक बेसिक मैनडेटरी कवर है. वहीं, एक अल्टरनेटिव कवर भी है जो प्रोफिट पर निर्भर है.
5 lakh taq hoga elaj
बेसिक कवर 50 हजार से 5 लाख रुपए तक है. ये कवर साढ़े तीन महीने, साढ़े 6 महीने और साढ़े 9 महीने के लिए लिया जा सकता है. इसमें वेटिंग पीरियड (Waiting Period) भी शामिल है. योजना के तहत 18 से 65 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है.