Dearness Allowance Latest News: सरकार ने उन पेंशनरों की महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जो 18 नवंबर 1960 से 31 दिसंबर 1985 के बीच रिटायर हुए हैं. सरकार ने DR में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2019 से लागू की है. साथ ही पेंशनर के आश्रित परिवारों को मिलने वाली रकम में भी बढ़ोतरी की है. ये पेंशनर कॉन्ट्रिब्‍यूटरी प्रोविडेंट फंड (CPF) के सदस्‍य हैं और 5वें वेतन आयोग का लाभ पा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7th Pay Commission Latest update : सरकार के पर्सनल विभाग के आदेश के मुताबिक इन पेंशनरों को 1 नवंबर 1997 को 600 रुपए महीने की दर से अनुग्रह राशि (Ex gratia Payment) मिलना तय हुआ था. साथ ही 27 जून 2013 को इसमें संशोधन भी किया गया था. 

Dearness Allowance Latest News: इसे समूह क, ख, ग और घ कर्मचारी स्‍तर में बदल दिया गया था. उसके बाद उन्‍हें क्रमश: 3000 रुपए, 1000 रुपए, 750 रुपए और 650 रुपए एक्‍ग्रेशिया पेमेंट देना तय हुआ था. उनके DR को 295% से बढ़ाकर 312% किया गया है. इस आदेश की कॉपी जी बिजनेस के पास है.

Dearness Allowance Latest News:  आदेश में यह भी कहा गया है कि जो पेंशनर 16 दिसंबर 1997 के संशोधन के मुताबिक एक्‍सग्रेशिया पेमेंट पा रहे हैं, उनके DR को 287% से बढ़ाकर 304% किया गया है. एजी आफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष हरीशंकर तिवारी ने बताया कि यह महंगाई राहत उन पेंशनरों के लिए जिन्‍होंने 7वां पे कमिशन अब तक नहीं ऑप्‍ट किया है.

Dearness Allowance Latest News:  हरीशंकर तिवारी के मुताबिक सरकार ने पेंशनर आश्रितों की रकम भी 605 रुपए महीने से बढ़ाकर 645 रुपए महीना कर दी है. इसका आदेश 2013 में जारी हो चुका है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी महंगाई राहत में संशोधन किया है.