DA Hike: होली के त्योहार के पहले त्रिपुरा के राज्य सरकार के कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिल गई है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को एलान किया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पांच फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA) दिया जाएगा. 

1 लाख से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साहा ने विधानसभा में यह एलान करते हुए कहा कि इस फैसले से राज्य के 1,06,932 कर्मचारियों और 82,000 पेंशनभोगियों को लाभ होगा. 

 

1 जनवरी से लागू होगा DA में इजाफा

महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी. साहा ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा. इसके लिए 500 करोड़ रुपये के वित्तपोषण की जरूरत होगी.