DA Hike news today: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस साल की सबसे बड़ी खुशखबरी अब कुछ दिन दूर है. 31 जनवरी की सुबह उनके लिए खास होगी. क्योंकि, इस दिन उनके अगले महंगाई भत्ते (DA Hike for January) में होने वाले इजाफा की तस्वीर साफ हो जाएगी. कर्मचारियों का हर साल दो बार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का तोहफा मिलता है. इस साल में पहली बार महंगाई भत्ता का ऐलान होना है. उम्मीद की जा रही है कि उनके DA में 3% का इजाफा होगा. ऐसी स्थिति में उनका कुल डीए 41% पहुंच जाएगा. अभी उन्हें 38% DA का भुगतान हो रहा है. महंगाई भत्ते का ऐलान होते ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central Government employees salary) में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा.

बढ़कर 41% होगा महंगाई भत्ता (DA)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी 2023 के महंगाई भत्ते (Dearness allowance news) का ऐलान जनवरी में हो जाएगा. इसे कैबिनेट से मंजूरी मार्च में मिलने की उम्मीद है. अभी तक आए इंडस्ट्रियल वर्कर्स की महंगाई के आंकड़ों से साफ है कि 3% का इजाफा होगा. इससे पहले जुलाई 2022 के महंगाई भत्ते का ऐलान किया गया था, जिसमें 4 फीसदी का इजाफा हुआ था. बढ़ती महंगाई के चलते कर्मचारियों को भी इससे निपटने के लिए ज्यादा महंगाई भत्ते का तोहफा मिला था. उनका डीए बढ़कर 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया था.

3 फीसदी बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी?

7th Pay Commission के पे-मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-3 पर बेसिक सैलरी रेंज 18,000 रुपए से लेकर 56,900 रुपए तक है. अगर जनवरी में 3% महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ता है तो कुल DA 41 फीसदी पहुंच जाएगा. 

41% DA पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए

2. अनुमानित महंगाई भत्ता (41%)              7,380 रुपए/महीने

3. नया महंगाई भत्ता (38%)                       6,840 रुपए/महीने

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       7380--6,840 = 540 रुपए/महीने

5. सालाना सैलरी में इजाफा                        540X12= 6,480 रुपए

मतलब 18000 रुपए बेसिक सैलरी लेने वाले हर कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए बढ़ेंगे. सालाना आधार पर ये 6480 रुपए होगा. 

अधिकतम सैलरी ब्रैकेट पर देखें तो क्या कितना बढ़ेगा पैसा? 

41% DA पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपए

2. अनुमानित महंगाई भत्ता (41%)             23,329 रुपए/महीने

3. अबतक महंगाई भत्ता (38%)                21,622 रुपए/महीने

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                     23,329-21,622= 1,707 रुपए/महीने

5. सालाना सैलरी में इजाफा                      1,707X12=  20,484 रुपए

लेवल-3 के अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट में आने वाले कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 1707 रुपए बढ़ेंगे. सालाना आधार 20,484 रुपए का इजाफा होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें