7th Pay commission latest news today: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जिस खबर का इंतजार था, आखिरकार वह सामने आ गया है. सरकार ने डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) यानी महंगाई भत्ता को 4 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 38 की जगह 42 फीसदी का महंगाई भत्ता मिलेगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट कमिटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक हुई, जिसमें DA में बढ़ोतरी पर मुहर लगाने का काम किया गया.

साल में दो बार रिवाइज होता है DA

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगाई भत्ता को साल में दो बार रिवाइज किया जाता है. हर छह महीने में DA पर विचार किया जाता है और अमूमन बढ़ोतरी भी की जाती है. DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा. मतलब, जनवरी, फरवरी का एरियर और मार्च में बढ़ोतरी का लाभ इस महीने की सैलरी के साथ मिल जाएगा.

पेंशनभोगियों को भी मिला 4% DR बढ़ोतरी का लाभ

महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा केंद्रीय पेंशनभोगियों को भी मिलेगा. पेंशनभोगियों को यह DR यानी डियरनेस रिलीफ के तौर पर मिलता है. कैबिनेट कमिटी ने पेंशनकर्मियों के लिए डियरनेस रिलीफ में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है. पेंशनर्स को भी अब 38 की जगह 42 फीसदी के महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा. इनके लिए भी यह 1 जनवरी 2023 से लागू होगा. मार्च महीने की जो पेंशन आएगी, उसमें जनवरी और फरवरी के एरियर का लाभ मिलेगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें