7th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये साल खुशियों से भरा रहने वाला है. अभी जनवरी 2023 के लिए उनके महंगाई भत्ते का ऐलान हुआ है. लेकिन इस बीच उनके लिए एक और जबरदस्त खबर सामने आई है. जनवरी 2023 के लिए AICPI index के नंबर जारी हो चुका है. इंडेक्स में 0.5 प्वाइंट की तेजी आई है. इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते में एक बार फिर इजाफा होने जा रहा है. अभी तक महंगाई भत्ता 42% मंजूर हुआ है. लेकिन, आगे इसमें और इजाफा संभव है.

कितनी पहुंच CPI-IW का नंबर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी 2023 के लिए CPI-IW इंडेक्स के नंबर आ गए हैं. इसमें 0.5 प्वाइंट की तेजी आई है और इंडेक्स का नंबर 132.8 पर पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी से जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ते में होने वाला इजाफा साफ हो गया है. जुलाई में DA/DR में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो रहा है. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अब स्कोर 1% बढ़ गया है. मतलब जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ता 42.37% रहा था. इस आधार पर उनका महंगाई भत्ता 42% तय हुआ. अब जुलाई के लिए आने वाले नंबर्स में 1% की तेजी आई है. इसका मतलब है कि ये अब 43.08% पर पहुंच गया है. हालांकि, अगले 5 महीने के CPI-IW इंडेक्स का नंबर तय करेगा कि असल में कर्मचारी और पेंशनर्स का DA/DR कितना बढ़ेगा.

जनवरी से 42% मिलेगा DA/DR

जनवरी 2023 से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 42% की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलेगा. दिसंबर 2022 तक के आंकड़ों पर इसकी गणना हुई है. हालांकि, औपचारिक रूप से केंद्र सरकार ने इसका ऐलान अभी नहीं किया है. लेकिन, पिछले हफ्ते हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई है. लेकिन, मंजूरी को लेकर सरकार की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया. सूत्रों की मानें तो होली से पहले ही कैबिनेट की तरफ से इसका ऐलान होना है. इसके बाद ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 

कितनी मिलेगा अगला महंगाई भत्ता?

जुलाई 2023 के लिए मिलने वाला महंगाई भत्ता कितना होगा इसका अंदाजा लगना शुरू हो गया है. इंडेक्स के नंबर्स के मुताबिक इसमें 1% की तेजी आ चुकी है. मतलब 43% हो गया है. अगर इसी चार्ट के मुताबिक देखें तो महंगाई भत्ता कुल 45% पहुंच सकता है. 7th pay commission के हिसाब से इसका चार्ट नीचे दिया गया है. 

Expected DA/DR from Jul, 2023 on issue of All-India CPI-IW for Jan, 2023

Increase/ Decrease Index Month Base Year 2016 = 100 Base Year 2001 = 100 Total of 12 Months Twelve monthly Average % increase over 115.76 for 6CPC DA % increase over 261.42 for 7CPC DA 6CPC DA announced or will be announced 7CPC DA announced or will be announced
0.7 Jul,22 129.9 374 4361 363.42 213.94% 39.02% 212% 38%
0.3 Aug,22 130.2 375 4382 365.17 215.45% 39.69%    
1.1 Sep,22 131.3 378 4405 367.08 217.11% 40.42%    
1.2 Oct,22 132.5 382 4427 368.92 218.69% 41.12%    
0 Nov,22 132.5 382 4447 370.58 220.13% 41.76%    
-0.2 Dec,22 132.3 381 4467 372.25 221.57% 42.40%    
 

DA/DR from Jan, 2023

221% 42%
0.5 Jan,23 132.8 382 4489 374.08 223.15% 43.10%    
0 Feb,23 132.8 382 4511 375.92 224.74% 43.80%    
0 Mar,23 132.8 382 4530 377.50 226.11% 44.40%    
0 Apr,23 132.8 382 4544 378.67 227.11% 44.85%    
0 May,23 132.8 382 4554 379.50 227.83% 45.17%    
0 Jun,23 132.8 382 4564 380.33 228.55% 45.49%    
 

Expected DA/DR from Jul, 2023

228% 45%