DA Hike पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका! फरवरी डेटा में नहीं मिली अच्छी खबर, फिर भी महंगाई भत्ते में तगड़ा उछाल
DA Hike news: अभी तक उम्मीद की जा रही थी कि जुलाई में भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. लेकिन, जनवरी में इंडेक्स बढ़ने के बाद फरवरी में घट गया है.
DA Hike news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया अपडेट आ गया है. लेकिन, इस अपडेट से उनकी उम्मीदों को झटका लगा है. महंगाई भत्ते को कैलकुलेट करने वाला इंडेक्स का नंबर गिर गया है. इस नंबर के गिरने से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) के डेटा को भी झटका लगा है. अभी तक उम्मीद की जा रही थी कि जुलाई में भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में जबरदस्त इजाफा हो सकता है. लेकिन, जनवरी में इंडेक्स बढ़ने के बाद फरवरी में घट गया है. लेकिन, अच्छी खबर ये है कि फरवरी का डाटा घटने के बाद भी महंगाई भत्ते पर कोई असर नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में अब सवाल उठता है कि अगला महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा और कब तक इसका ऐलान होगा?
कितना बढ़ा फरवरी इंडेक्स का नंबर
श्रम मंत्रालय के लेबर ब्यूरो ने AICPI इंडेक्स का नंबर जारी कर दिया है. इसमें हल्की गिरावट देखने को मिली है. जनवरी 2023 में इंडेक्स का नंबर 132.8 था, लेकिन फरवरी में इंडेक्स 132.7 रहा. इसमें 0.1 प्वाइंट की गिरवाट दर्ज की गई. इंडेक्स को 317 बाजारों से लिए गए आंकड़ों में कुल 0.08 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, इससे महंगाई भत्ते के आंकड़े में गिरावट नहीं आई है. अगला AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 28 अप्रैल को जारी किया जाएगा. इसमें मार्च का आंकड़ा सामने आएगा.
Sr. No. | Groups | January, 2023 | February, 2023 |
I | Food & Beverages | 131.8 | 131.5 |
II | Pan, Supari, Tobacco & Intoxicants | 151.4 | 152.2 |
III | Clothing & Footwear | 132.8 | 133.0 |
IV् | Housing | 123.4 | 123.4 |
V | Fuel & Light | 177.9 | 177.8 |
VI | Miscellaneous | 130.2 | 130.4 |
| General Index | 132.8 | 132.7 |
महंगाई भत्ते पर नहीं पड़ा असर
टेबल चार्ट के हिसाब से जनवरी 2023 में महंगाई भत्ते का आंकड़ा 43.08% रहा था. इसमें AICPI इंडेक्स 132.8 था. लेकिन, फरवरी में इंडेक्स का नंबर 0.1 गिरा है, फिर भी महंगाई भत्ते (dearness allowance) का ग्राफ ऊपर ही चढ़ा है. अब महंगाई भत्ते में ग्रोथ 43.79% रह है. ये DA स्कोर मंथली आधार पर है. अगर इंडेक्स यहां से और गिरता है तो भी महंगाई भत्ते का ग्राफ 45% तक जाना तय है. मतलब अगली बार महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा तय है. हालांकि, उम्मीद इससे ज्यादा है.
Jan 2023 | 132.8 | 43.08 |
Feb 2023 | 132.7 | 43.79 |
Mar 2023 | ||
Apr 2023 | ||
May 2023 | ||
Jun 2023 |
कितनी हो सकता है अगला DA Hike?
7th pay commission के तहत जुलाई 2023 के लिए मिलने वाले महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 1% की तेजी आ चुकी है. मतलब 43% हो गया है. अगर आने वाले महीनों में भी इंडेक्स के नंबर्स में कोई बदलाव नहीं होता तो भी महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा होगा. ऐसी स्थिति में ये 45% होना तय है. लेकिन, ऐसा मुमकिन नहीं है कि अगले पांच महीने में इंडेक्स का नंबर स्थिर रहे. इसलिए इसमें 1% की और ग्रोथ की संभावना दिखाई देती है. ऐसी स्थिति में महंगाई भत्ता का स्कोर 46% हो सकता है. मतलब कुल 4% का इजाफा हो सकता है.
कब होगा अगले महंगाई भत्ते का ऐलान?
महंगाई भत्ते को 6 महीने के अंतराल पर रिवाइज किया जाता है. हर साल जनवरी और जुलाई से इसे लागू किया जाता है. लेकिन, इनका ऐलान मार्च और अक्टूबर में होता है. इसलिए अगले महंगाई भत्ता का ऐलान अक्टूबर में होगा. लेकिन, जून के नंबर आते है अगस्त में ये तय हो जाएगा कि कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा. इसलिए पूरी तरह से महंगाई भत्ते के आंकड़े को जानने के लिए जून के नंबर आने का इंतजार करना होगा. अभी सिर्फ दो महीने का नंबर आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें