DA Hike: अगली बार कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता? 28 अप्रैल की शाम होगा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा नया इनाम!
DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों का अगला महंगाई भत्ता अब 6 महीने बाद बढ़ेगा. लेकिन, इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाले अगले महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितना इजाफा होगा इसके नंबर्स आ चुके हैं.
महंगाई भत्ते में जो भी रिविजन होता है, वो 6 महीने के CPI-IW इंडेक्स के आधार पर होता है.
महंगाई भत्ते में जो भी रिविजन होता है, वो 6 महीने के CPI-IW इंडेक्स के आधार पर होता है.
DA Hike Expected in July 2023: केंद्रीय कर्मचारियों का अगला महंगाई भत्ता अब 6 महीने बाद बढ़ेगा. लेकिन, इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाले अगले महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितना इजाफा होगा इसके नंबर्स आ चुके हैं. लेकिन, अभी क्लैरिटी और बाकी है. मौजूदा वक्त में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानि DA 42% है. इसे जनवरी 2023 से ही लागू किया गया है. अप्रैल की सैलरी में इसका भुगतान होना है. वहीं, चर्चा शुरू हो चुकी है कि अगला DA Hike कितना होगा. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिश के मुताबिक, हर 6 महीने में डीए का रिविजन होता है. अब नए महंगााई भत्ते के लिए नई कैलकुलेशन का नंबर 28 अप्रैल की शाम आएगा. इससे थोड़ा और इशारा मिलेगा कि आगे महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में कितना इजाफा हो सकता है.
किस आधार पर बढ़ेगा जुलाई में महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते में जो भी रिविजन होता है, वो 6 महीने के CPI-IW इंडेक्स के आधार पर होता है. अभी जनवरी से महंगाई भत्ता लागू है. लेकिन, अब 1 जुलाई 2023 से लागू होना है. इसका मतलब जनवरी 2023 से जून 2023 तक के AICPI-IW के जो आंकड़े आएंगे, वो तय करेंगे कि महंगाई भत्ते में कितना उछाल आएगा. अभी तक इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ता 43.79 पहुंच चुका है. मतलब 44 फीसदी महंगाई भत्ता फरवरी तक तय हो चुका है. अब अगला नंबर यानि मार्च का आंकड़ा 28 अप्रैल की शाम को आएगा.
अभी कितना पहुंचा DA स्कोर?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
फरवरी 2023 में महंगाई भत्ते में ग्रोथ आई है. हालांकि, फरवरी में इंडेक्स का आंकड़ा 132.8 से घटकर 132.7 पर रहा था. लेकिन, DA स्कोर में थोड़ा इजाफा देखने को मिला और ये बढ़कर 43.79 पर पहुंच चुका है. इससे साफ है कि महंगाई भत्ता 44% तक पहुंच चुका है. 28 अप्रैल की शाम को मार्च 2023 का डेटा आएगा, इसमें और उछाल आने की उम्मीद है. DA का स्कोर 44 फीसदी के पार पहुंच जाएगा. हालांकि, इसके बाद अप्रैल, मई और जून के CPI-IW नंबर्स भी इसमें जुड़ेंगे. इसके बाद ही फाइनल DA/DR तय होगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा होने की उम्मीद है.
कितनी बढ़ सकता है DA?
7th pay commission की कैलकुलेशन के आधार पर 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते में 4% की तेजी आ सकती है. एक्सपटर्स के मुताबिक, अगर आने वाले महीनों में इंडेक्स का नंबर नहीं बदलता है और ये 132.7 पर ही रहता तो भी महंगाई भत्ते में कम से कम 3% का इजाफा होगा. हालांकि, इंडेक्स का नंबर एक जैसा रहे ये नामुमकिन है. ऐसे में DA Hike 45% होगा. लेकिन, अगर इंडेक्स में थोड़ा उछाल आता है तो DA Hike 46 फीसदी हो सकता है. मतलब 42 फीसदी से बढ़कर जुलाई से 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है.
28 अप्रैल को आएगा नया आंकड़ा
श्रम मंत्रालय का लेबर ब्यूरो AICPI-IW (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- इंडस्ट्रियल वर्कर्स) के आंकड़े जानते हैं. हर महीने की आखिरी तारीख (लास्ट वर्किंग डे) को ये नंबर्स जारी होते हैं. इसमें ब्यूरो अलग-अलग इंडस्ट्रियल एरिया से कई वस्तुओं का डेटा इकट्ठा करता है. इसके आधार पर महंगाई की तुलना की जाती है. इस नंबर के आधार पर आगे का कैलकुलेशन होता.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:21 PM IST