Madhya Pradesh DA Hike: चुनावी साल में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4% की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इससे राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. डीए में यह बढ़ोतरी इसे केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित डीए के बराबर लाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम चौहीन ने सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के गिल्लौर गांव में हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह समारोह को संबोधित करते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया. उन्होंने कहा, अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है. अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पैसा बनाने की मशीन है ये फल, 30 साल तक करेगा मालामाल

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च, 2023 में महंगाई भत्ते की दर को बढ़ाकर 42% कर दिया गया था. तब  महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया था. अब जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान होना है. इसे जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा. इसका ऐलान होने में सितंबर से अक्टूबर तक का वक्त लग सकता है. 

सरकार पर कितना बढ़ेगा बोझ

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार पर सालाना 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा. वहीं, सीएम ने रोजगार सहायकों की परेशानी के समाधान को लेकर भी आश्वासन दिया है.  हालांकि, उन्होंने इस बढ़ोतरी का फायदा कब से मिलेगा, इसका जिक्र सीएम ने नहीं किया.

ये भी पढ़ें- Business Idea: कमाल का बिजनेस! 2.15 लाख रुपये लगाओ और महीने का 1 लाख कमाओ

कब से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए

वित्त विभाग आगामी जुलाई 2023 से बढ़ा हुआ 4% महंगाई भत्ता दे सकता है. सरकार के इस फैसले से राज्य के 7.50लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें