DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश, पढ़ें महंगाई भत्ते के रिविजन की पूरी डीटेल्स
DA Hike latest news today 2023: वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA) के रिवाइज्ड रेट्स का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सोमवार को वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4% बढ़ोतरी का ऑफिस मेमोरैंडम (Office Memorandum) जारी किया है.
मोदी सरकार की तरफ से इस बार महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को बढ़ाकर 42% किया गया है.
मोदी सरकार की तरफ से इस बार महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को बढ़ाकर 42% किया गया है.
DA Hike latest news today 2023: केंद्रीय कर्मचारियों को जिस पल का इंतजार था, वो आ गया. उनके महंगाई भत्ते पर आखिरी मुहर भी लग गई है. अब सैलरी में नया महंगाई भत्ता जुड़कर आ जाएगा. वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA) के रिवाइज्ड रेट्स का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सोमवार को वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4% बढ़ोतरी का ऑफिस मेमोरैंडम (Office Memorandum) जारी किया है. मोदी सरकार की तरफ से इस बार महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को बढ़ाकर 42% किया गया है.
अप्रैल की सैलरी में होगा बढ़े हुए DA का भुगतान
केंद्रीय कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने को 24 मार्च को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. इसके बाद सोमवार 3 अप्रैल को वित्त मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अब केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को अप्रैल की सैलरी में बढ़े हुए चार फीसदी का भुगतान हो जाएगा. इसके साथ ही तीन महीने के एरियर का पैसा भी उन्हें दिया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में DA का भुगतान अब 42% की दर से होगा.
1 जनवरी से लागू किया गया DA Hike
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को 4 फीसदी बढ़ाया गया है. इसे 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया है. कर्मचारियों और पेंशनधारियों को जनवरी से मार्च के एरियर का भुगतान भी होगा. इससे सरकार पर सालाना 12,815 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ बढ़ेगा.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कैसे तय हुआ DA Hike?
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो करता है. इसके लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर कैलकुलेशन की जाती है. श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है. पिछली दो बार से कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए भत्ते में 4% का इजाफा हुआ है.
पेंशनर्स को भी बड़ा तोहफा
7th pay Commission के तहत देश के लाखों पेंशनर्स को भी महंगाई राहत का फायदा मिला है. महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ महंगाई राहत (DR Hike) में भी 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. पेंशनर्स को भी 42% की दर से अब महंगाई राहत का भुगतान होगा. साथ ही पेंशनर्स की पेंशन में भी 3 महीने का एरियर आएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:56 PM IST