DA Hike News: केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों (Central government employees) और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (DA Latest News) को मौजूदा के 38% से चार प्रतिशत बढ़ाकर 42% कर सकती है. इस उद्देश्य के लिए एक फॉर्मूला पर सहमति बनी है. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है. श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है.

DA Calculation क्या कहता है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने एंजेसी से खास बातचीत में कहा कि दिसंबर, 2022 के लिए CPI-IW 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी. 7th Pay Commission के तहत इंडस्ट्रियल सेंटर्स से लिए गए CPI-IW आंकड़ों से DA कैलकुलेट किया जाता है.  महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23% बैठती है. लेकिन सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike) में दशमलव को नहीं लेती. ऐसे में डीए में चार प्रतिशत अंक की वृद्धि हो सकती है. इसे 38% से बढ़ाकर 42% किया जा सकता है.

कितनी रही CPI-IW में गिरावट?

लेबर मिनिस्ट्री ने All-India CPI-IW का नया आंकड़ा जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि 88 इंडस्ट्रियल सेंटर्स के 317 बाजारों से लिए गए रिटेल महंगाई के प्राइस के आधार पर दिसंबर इंडेक्स का नंबर जारी किया गया है. एक महीने के पर्सेंटेज के आधार पर आंकड़े में 0.15 फीसदी की कमी आई है. वहीं, अगर सालाना आधार पर इसी महीने की बात करें तो गिरावट 0.24 फीसदी की रही है. 

कब से लागू होगा बढ़ा हुआ DA?

उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग महंगाई भत्ते में वृद्धि का एक प्रस्ताव बनाएगा. इसमें इसके राजस्व प्रभाव के बारे में भी बताया जाएगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा. महंगाई भत्ते में वृद्धि (DA Hike News) एक जनवरी, 2023 से लागू होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)