DA Hike Meghalaya: साल 2023 को खत्म होने में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं और लोग क्रिसमस और नए साल की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में मेघालय सरकार ने अपने कर्मचारियों को ये जश्न मनाने की एक और बड़ी वजह दे दी है. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने बुधवार को 55,000 सरकारी कर्मचारियों के लिए दिसंबर का वेतन जल्द जारी करने और महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने 'X' पर लिखा, "राज्य के 55,000 सरकारी कर्मचारियों की हमारी टीम को क्रिसमस की बधाई. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर का वेतन जल्दी जारी किया जा रहा है. इसके अलावा, डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है."

DA में हुआ 3 फीसदी का इजाफा

मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग का एक कार्यालय ज्ञापन भी साझा किया, जिसमें राज्यपाल ने एक जुलाई से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते को मौजूदा 36 प्रतिशत से बढ़ाकर 39 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है.