DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज शाम होगा महंगाई भत्ते पर ऐलान, जानें क्या है मामला
7th pay commission latest news: 28 अप्रैल की शाम लेबर ब्यूरो नए नंबर्स जारी करेगा. इन नंबर्स से पता चलेगा कि महंगाई भत्ते का आंकड़ा कहां तक पहुंचा है. अभी तक महंगाई भत्ता 44 फीसदी हो चुका है.
महंगाई भत्ते में रिविजन 6 महीने के CPI-IW इंडेक्स के आधार पर होता है.
महंगाई भत्ते में रिविजन 6 महीने के CPI-IW इंडेक्स के आधार पर होता है.
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में एक बार फिर इजाफा होगा. लेकिन, इससे पहले ये खबर लग जाती है कि उनका महंगाई भत्ता कब और कितना बढ़ रहा है. 28 अप्रैल की शाम लेबर ब्यूरो नए नंबर्स जारी करेगा. इन नंबर्स से पता चलेगा कि महंगाई भत्ते का आंकड़ा कहां तक पहुंचा है. अभी तक महंगाई भत्ता 44 फीसदी हो चुका है. 42 फीसदी का भुगतान कर्मचारियों को मिल रहा है. लेकिन, जुलाई 2023 से उन्हें बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. मतलब आगे जितना भी बढ़ेगा, जुलाई से उतना फायदा मिलेगा.
अगला महंगाई भत्ता अब 1 जुलाई 2023 से लागू होगा. लेकिन, महंगाई भत्ते (DA Hike) के नंबर्स आना शुरू हो चुके हैं. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानि DA 42% है. इसे जनवरी 2023 से ही लागू किया गया है. अप्रैल की सैलरी में इसका भुगतान होना है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत, हर 6 महीने में डीए का रिविजन होता है. मतलब अब रिविजन जुलाई में होना है. ऐसे में नए नंबर्स से ये अंदाजा लगेगा कि महंगााई भत्ते कितना बढ़ सकता है.
कितना बढ़ेगा जुलाई में महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ते में रिविजन 6 महीने के CPI-IW इंडेक्स के आधार पर होता है. मतलब जनवरी 2023 से जून 2023 तक के AICPI-IW के जो आंकड़े आएंगे, वो तय करेंगे कि महंगाई भत्ते में कितना उछाल आया. अभी तक इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ता 43.79 पहुंच चुका है. फरवरी तक महंगाई के जो आंकड़े आए थे उसके मुताबिक 44 फीसदी महंगाई भत्ता तय हो चुका है. अब मार्च महीने के लिए CPI-IW के नंबर्स 28 अप्रैल की शाम आने हैं.
कितना बढ़ा DA स्कोर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फरवरी 2023 में महंगाई भत्ते में ग्रोथ नहीं आई. फरवरी में इंडेक्स का आंकड़ा 132.8 से घटकर 132.7 पर रहा था. लेकिन, DA स्कोर में मामूली इजाफा देखने को मिला. फिलहाल, DA Hike 43.79 फीसदी हो चुका है. इसे राउंड फिगर में दिया जाता है. ऐसी स्थिति में फरवरी तक ये 44% हो गया है. 28 अप्रैल को मार्च का डेटा आएगा, इसमें DA स्कोर और बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, अप्रैल, मई और जून के CPI-IW नंबर्स भी अभी इसमें जुड़ेंगे. ऐसी स्थिति बनती दिख रही है कि DA/DR में अगला रिविजन 4% का हो सकता है.
कितना होगा DA में इजाफा?
7th pay commission की कैलकुलेशन के आधार पर 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते में 4% की तेजी आ सकती है. एक्सपटर्स के मुताबिक, अगर आने वाले महीनों में इंडेक्स का नंबर नहीं बदलता है और ये 132.7 पर ही रहता तो भी महंगाई भत्ते में कम से कम 3% का इजाफा होगा. हालांकि, इंडेक्स का नंबर एक जैसा रहे ये नामुमकिन है. ऐसे में DA Hike 45% होगा. लेकिन, अगर इंडेक्स में थोड़ा उछाल आता है तो DA Hike 46 फीसदी हो सकता है. मतलब 42 फीसदी से बढ़कर जुलाई से 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है.
28 अप्रैल को आएगा नया आंकड़ा
श्रम मंत्रालय का लेबर ब्यूरो AICPI-IW (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- इंडस्ट्रियल वर्कर्स) के आंकड़े जानते हैं. हर महीने की आखिरी तारीख (लास्ट वर्किंग डे) को ये नंबर्स जारी होते हैं. इसमें ब्यूरो अलग-अलग इंडस्ट्रियल एरिया से कई वस्तुओं का डेटा इकट्ठा करता है. इसके आधार पर महंगाई की तुलना की जाती है. इस नंबर के आधार पर आगे का कैलकुलेशन होता.
02:06 PM IST