DA Hike: आ गई तारीख! इस दिन होगा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता का ऐलान- जानें कितना होने वाला है, कितना फायदा मिलेगा
7th Pay Commission news: जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय हो चुका है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलेगा. अब इसके ऐलान की बारी है. डेट तय हो चुकी है. दिवाली से पहले तोहफा मिल जाएगा.
7th Pay Commission news: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को तगड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. उनके महंगाई भत्ता (dearness allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान होने वाला है. तारीख तय हो चुकी है. दिवाली से पहले तोहफा मिल जाएगा. लंबे समय से चर्चा चली थी कि 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने के बाद इसे शून्य कर दिया जाएगा. शून्य होने के बाद 50 फीसदी DA को बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा. लेकिन, जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता (DA Hike) 50 फीसदी मिल रहा है. लेकिन, इसे शून्य नहीं किया गया. अब जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते का ऐलान होना है. इसकी तारीख आ गई है.
23 तारीख को होगा ऐलान!
7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत सैलरी लेने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) का ऐलान 23 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट में हो सकता है. दिवाली से पहले कर्मचारियों को फेस्टिव सीजन का तोहफा दे दिया जाएगा. अक्टूबर में ही इसका भुगतान भी होगा. साथ ही 3 महीने का एरियर भी कर्मचारियों को दिया जाएगा. ये एरियर पुराने और नए महंगाई भत्ते के अंतर का होगा.
तो अब शून्य होगा या नहीं?
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) शून्य यानि जीरो (0) नहीं होगा. महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA Hike calculation) चलती रहेगी. दरअसल, इसे लेकर कोई नियम है ही नहीं. पिछली बार ऐसा तब किया गया था, जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था. अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 50 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगा.
इस बार कम बढ़ेगा महंगाई भत्ता
जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय हो चुका है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा. अब इसके ऐलान की बारी है. डेट तय हो चुकी है. दिवाली से पहले तोहफा मिल जाएगा. जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था. इसके बाद फरवरी में इंडेक्स 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक, अप्रैल में 139.4 अंक और मई में 139.9 अंक पर रहा. इस पैटर्न पर महंगाई भत्ता 51.44 फीसदी, 51.95 फीसदी, अप्रैल में 52.43 फीसदी और मई तक 52.91 फीसदी पहुंचा था. जून के नंबर्स से फाइनल हो गया कि कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा. जून में इंडेक्स 141.4 अंक के साथ महंगाई भत्ते का स्कोर 53.36 फीसदी हो गया है.
Month | CPI(IW)BY2001=100 | DA% Monthly Increase |
Jan 2024 | 138.9 | 50.84 |
Feb 2024 | 139.2 | 51.44 |
Mar 2024 | 138.9 | 51.95 |
Apr 2024 | 139.4 | 52.43 |
May 2024 | 139.9 | 52.91 |
Jun 2024 | 141.4 | 53.36 |
कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी का ही इजाफा हो सकता है. ऐसा होने पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाएगा. शून्य होने की संभावना नहीं है. मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से जून के नंबर्स आने पर भी ये 53.29 फीसदी ही पहुंचेगा. मतलब इसे बढ़ाकर 50 से 53 फीसदी किया जाएगा है. AICPI इंडेक्स से महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है. इंडेक्स में अलग-अलग क्षेत्र से इकट्ठा किए गए महंगाई के आंकड़े दर्शाते हैं कि महंगाई की तुलना में कर्मचारियों का भत्ता कितना बढ़ना चाहिए.
1 जुलाई 2024 से ही होगा लागू
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान 23 अक्टूबर को होता है. लेकिन, इसे जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा. बीच के महीनों का भुगतान एरियर के तौर पर होगा. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून तक के AICPI नंबर्स महंगाई भत्ता तय करते हैं. महंगाई भत्ता 53.36 फीसदी पहुंचा है. ऐसे में इस बार 3 फीसदी का इजाफा होना तय है. कुल महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाएगा.
7th Pay Commission की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.