DA Hike Alert: केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद से देश के कई राज्यों के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी मंगलवार को ही अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की थी, इसके बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी डीए बढ़ा दिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.

16 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में बुधवार को कहा गया है कि इस कदम से राजकोष पर सालाना 2,366.82 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. सरकार के इस फैसले से 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और परिवार पेंशन पाने वाले को लाभ होगा. रिलीज में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी वित्तीय वर्ष की शुरुआत एक अप्रैल, 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगी. डीए को 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगे भी जब केंद्र सरकार ऐसा कदम उठाएगी तो राज्य सरकार भी उसके अनुरूप डीए में बढ़ोतरी करेगी.

केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई रिवीजन का इंतजार

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च, 2023 में महंगाई भत्ते की दर को बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था. तब  महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया था. अब जुलाई 2023 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान होना है. इसे जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा. इसका ऐलान होने में सितंबर से अक्टूबर तक का वक्त लग सकता है. लेकिन, अभी तक नंबर्स काफी उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं. महंगाई भत्ते (DA Hike) का आंकड़ा 44.46% पहुंच चुका है. मौजूदा नंबर्स को देखें तो 3 फीसदी का इजाफा तो तय है. लेकिन, आने वाले तीन महीने के नंबर और जुड़ने से इसमें 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. 

(भाषा से इनपुट के साथ)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें