DA Hike Alert: कर्नाटक सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 1 जनवरी 2023 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को 31% से बढ़ाकर 35% कर दिया. 

किन कर्मचारियों को होगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता (DA) 31% से बढ़ाकर 35% कर दिया है. ये पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारियों, जिला पंचायतों के कर्मचारियों, नियमित समय वेतनमान पर कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के पूर्णकालिक कर्मचारियों, जो नियमित समय वेतनमान पर हैं, पर लागू होंगे.

ये भी पढ़ें- Q4 Results: स्वामी रामदेव की कंपनी ने निवेशकों को दिया 300% डिविडेंड, मार्च तिमाही में कमाए ₹264 करोड़

 

आदेश में कहा गया है कि मई 2023 के महीने के वेतन के डिसबर्समेंट की तारीख से पहले महंगाई भत्ते के बकाया का भुगतान नहीं किया जाएगा. मौजूदा वक्त में केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. इससे पहले,  गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सीधे 8 फीसदी बढ़ा दिया है.

गुजरात सरकार के मुताबिक, 8 फीसदी का DA Hike दो हिस्से में लागू होगा. पहला 1 जुलाई 2022 से लागू होगा, इसमें 4 फीसदी का इजाफा किया गया है. वहीं, दूसरा 4 फीसदी 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा. कुल 8 फीसदी का फायदा उनकी सैलरी के साथ क्रेडिट होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें