DA Hike 2025: साल 2025 की शुरुआत के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ सकती है. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance- DA) में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. अक्टूबर 2024 तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े सामने आ चुके हैं और इनके आधार पर DA 56% तक पहुंच सकता है. मतलब कुल मिलाकर इसमें 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि, नवंबर और दिसंबर 2024 के आंकड़े का इंतजार है, लेकिन नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होने की उम्मीद है.

AICPI इंडेक्स: कैसे तय होता है DA?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगाई भत्ता AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार पर तय होता है. यह इंडेक्स हर महीने जारी होता है और 6 महीनों (जुलाई-दिसंबर) के औसत के हिसाब से महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है.

सितंबर 2024: 143.3 अंक

अक्टूबर 2024: 144.5 अंक

इन आंकड़ों के अनुसार DA 55% को क्रॉस कर चुका है. अभी नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आना बाकी हैं. नवंबर का नंबर 31 दिसंबर तक जारी हो जाना चाहिए था, लेकिन इसमें देरी हुई है. अब दिसंबर का नंबर 31 जनवरी तक आएगा. उम्मीद की जा रही है कि नवंबर और दिसंबर का नंबर एक साथ रिलीज किया जा सकता है. 

56% DA का सैलरी पर क्या होगा असर?

महंगाई भत्ते में हर 1% की बढ़ोतरी से कर्मचारियों की मासिक सैलरी पर अच्छा-खासा असर पड़ता है.

उदाहरण:

  • मूल वेतन (Basic Pay): ₹18,000

53% DA: ₹9,540

56% DA: ₹10,080

फायदा: ₹540 प्रति माह

  • मूल वेतन (Basic Pay): ₹56,100

53% DA: ₹29,733

56% DA: ₹31,416

फायदा: ₹1,683 प्रति माह

पेंशनर्स के लिए भी DA की दर समान रहती है. जिसे उनकी मौजूदा पेंशन में बढ़ा दिया जाता है. 

DA से क्या मिलता है फायदा?

  • महंगाई का सामना करने में राहत: DA महंगाई की भरपाई करता है.
  • सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में सुधार: इससे कर्मचारियों की खर्च करने योग्य इनकम बढ़ती है.
  • पेंशनर्स को फायदा: पेंशन पर भी DA लागू होने से वृद्धावस्था में मदद.
  • सरकारी खजाने पर बोझ: DA बढ़ोतरी का सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ता है.

1 जनवरी 2025 से लागू होगा नया DA

महंगाई भत्ते के आंकड़े आने के बाद इसे 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा. हालांकि, इसका ऐलान मार्च में होगा. आमतौर पर होली के आसपास सरकार इसका ऐलान करती है. मौजूदा समय में 1 जुलाई 2024 से 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. कैबिनेट अप्रूवल के बाद वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें