DA Arrear: केंद्रीय कर्मचारी को ₹1,44,200 तक मिलेगा एरियर? 18 महीने से अटके इस पैसे पर क्या होगा फैसला?
DA Arrear: अगले साल जनवरी 2022 में DA 3 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA बढ़कर 34 फीसदी तक पहुंच जाएगा.
DA Arrear: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया गया. लेकिन, ये तोहफा जरा अधूरा रहा. कर्मचारियों को जनवरी 2020-जून 2021 तक रुके महंगाई भत्ता (Dearness allowance) का एरियर नहीं मिला. 18 महीनों का एरियर बकाया है. हालांकि, खबर आई है कि कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ दिसंबर अंत में बैठक हो सकती है. उसमें एरियर के मुद्दे पर बैठक होगी.
कर्मचारी यूनियन और पेंशनर्स कर रहे हैं मांग
DA का ऐलान होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार एरियर (Dearness allowance Arrears) की डिमांड कर रहे हैं. खबर है कि पेंशनर्स ने भी Dearness relief के एरियर को लेकर मांग उठाई है. PM मोदी इस मामले को सुलझा सकते हैं. पेंशनर्स ने उनसे चिट्ठी लिखकर मामले में हस्ताक्षेप की मांग की थी.
DA Arrear तो आएगा मोटा पैसा
नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (Finance Minister) के बीच एरियर पर बातचीत हुई. हालांकि, कोई ठोस जवाब नहीं मिला. कर्मचारी अभी भी डिमांड पर अड़े हैं और सरकार से बातचीत चल रही है. अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत DA एरियर का बकाया मिलता है तो ये काफी बड़ी रकम होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
2 लाख से ज्यादा है एरियर की रकम
लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा.
जनवरी से जून 2020 तक DA एरियर कितना बनेगा?
केंद्रीय कर्मचारी (Kendriye Karmchari) जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे (Pay grade for CG employees) पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.
09:25 AM IST