How to Become Crorepati: करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन इस सपने को पूरा कुछ ही लोग कर पाते हैं. इसका कारण है वो गल‍ती, जो हम में से ज्‍यादातर लोग करते हैं. ये गलती है निवेश न करने की. निवेश को लेकर महान अर्थशास्‍त्री आचार्य चाणक्‍य ने कहा है कि 'आप जो भी धन कमाते हैं, उसे बचाकर अपने पास रखना समझदारी नहीं है, उस धन को निवेश करना चाहिए'. निवेश किया गया धन समय के साथ बढ़ता है और भविष्‍य में आपके काम आता है. इसलिए अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो जितनी जल्‍दी संभव हो, निवेश शुरू कर देना चाहिए.  

इस फॉर्मूले से करें बचत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेश के मामले में तमाम लोग ये तर्क देते हैं कि महंगाई के चलते उनके पास बचत नहीं हो पाती. लेकिन अगर आप चाहें तो छोटी सैलरी में भी बचत कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने खर्चों को अपनी कमाई के हिसाब से नियंत्रित करना होगा. बचत के लिए आप 50:30:20 का फॉर्मूला अपना सकते हैं. इस फॉर्मूले के तहत आप 50 फीसदी रकम को अपने जरूरी खर्चों पर खर्च करें. 30 प्रतिशत को आप अपने हिसाब से जहां चाहें वहां खर्च करें. लेकिन 20 प्रतिशत आपको हर हाल में बचाना है. 

मान लीजिए कि आप हर महीने 20,000 रुपए कमाते हैं. ऐसे में आप 20 प्रतिशत के हिसाब से 4,000 रुपए तक महीने में बचा सकते हैं. 16,000 रुपए आप अपने हिसाब से अपनी जरूरतों पर खर्च कर सकते हैं. अगर आप हर महीने 4,000 रुपए भी निवेश करते हैं, तो भी अपने करोड़पति बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं.

कैसे पूरा करें करोड़पति बनने का सपना

आज के समय में निवेश के तमाम विकल्‍प मौजूद हैं. ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स हैं जो कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का फायदा देती हैं और आपके इन्‍वेस्‍टमेंट को तेजी से कई गुना कर सकती हैं. लेकिन इन दिनों सबसे ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है म्‍यूचुअल फंड. म्‍यूचुअल फंड में आप SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. ये स्‍कीम मार्केट से लिंक्‍ड है, इसलिए इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती. लेकिन एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि ज्‍यादातर इस स्‍कीम में औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता देखा गया है, जो किसी भी अन्‍य स्‍कीम के रिटर्न की तुलना में ज्‍यादा है. लेकिन इसका फायदा हमेशा लंबे समय में दिखता है.

 SIP Calculator के हिसाब से देखें हर महीने 4,000 रुपए की SIP अगर आपने शुरू की तो आप 48,000 रुपए का सालाना निवेश करेंगे. अगर आप इस निवेश को लगातार 28 सालों तक जारी रखें तो आप कुल 13,44,000 रुपए इन्‍वेस्‍ट करेंगे, लेकिन 12 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब पर आपको 96,90,339 रुपए मिलेंगे यानी निवेशित राशि और रिटर्न के साथ आपको कुल 1,10,34,339 रुपए मिलेंगे. अगर आप 4,000 रुपए का निवेश दो साल और जारी रखें, यानी पूरे 30 साल तक इन्‍वेस्‍टमेंट को जारी रखें तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 30 साल बाद आपको 1,41,19,655 रुपए मिलेंगे. अगर रिटर्न बेहतर मिला तो ये अमाउंट और ज्‍यादा हो सकता है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें