SIP में 10% का ये नियम गांठ बांध लें, 3000 रुपए से भी शुरू करेंगे निवेश तो करोड़पति बनना तय है…
एसआईपी के जरिए अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको 10% वाला एक फॉर्मूला अच्छे से समझ लेना चाहिए. इसके जरिए आप खुद को बहुत आसानी से करोड़ों का मालिक बना सकते हैं.
अगर आपको ऐसा लगता है कि सिर्फ बड़े निवेश से ही बड़ा फंड तैयार होता है तो आपको इस सोच को बदल लेना चाहिए. आज के समय में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जिसमें आप अगर छोटे अमाउंट से भी शुरुआत करेंगे तो बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. SIP उसमें से एक है. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. इस स्कीम में अगर आप लंबे समय के लिए अनुशासित होकर निवेश करें तो काफी बड़ा फंड जमा कर सकते हैं.
हालांकि एसआईपी के जरिए अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको 10% वाला एक फॉर्मूला अच्छे से समझ लेना चाहिए. अगर आप इस फॉर्मूले के साथ सिर्फ 3000 रुपए की भी मासिक एसआईपी शुरू करें तो कुछ सालों में आपका करोड़पति बनना तय है. यहां जानिए 10 प्रतिशत वाला फॉर्मूला.
10% का फॉर्मूला
10% के फॉर्मूले में आप जितने रुपए से भी एसआईपी में निवेश शुरू करते हैं, उसमें हर साल 10 प्रतिशत अमाउंट आपको बढ़ाना होता है. मान लीजिए कि आप 3,000 रुपए महीने की एसआईपी शुरू करते हैं तो एक साल बाद आपको 3,000 में 10 फीसदी के हिसाब से 300 रुपए बढ़ाने होंगे यानी अगले साल आप 3300 रुपए की एसआईपी पूरे एक साल चलाएंगे. इसके अगले साल में 3,300 का 10 फीसदी यानी 330 का अमाउंट इसमें और एड करना है. इस तरह 3,630 रुपए की एसआईपी आपको पूरे एक साल तक चलानी होगी. उसके अगले साल 3,630 का 10 फीसदी अमाउंट उसी एसआईपी में बढ़ाना है. इस तरह आपको हर साल निवेश की रकम का 10 फीसदी उसमें बढ़ाते रहना है.
अब समझिए कैसे बनेंगे करोड़पति
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
10 Percent के फॉर्मूले के हिसाब से आपने अगर 25 साल की उम्र पर 3,000 रुपए को SIP में निवेश करना शुरू किया और इस निवेश को हर साल 10 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ाते हुए लगातार 25 से 30 साल तक जारी रखा तो आप करोड़पति बन जाएंगे. दरअसल एसआईपी में औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. ऐसे में अगर आप इस निवेश को 10 प्रतिशत के फॉर्मूले के साथ 25 सालों तक जारी रखते हैं तो 25 सालों में आपका कुल निवेश 35,40,494 रुपए का होगा. 12 फीसदी के हिसाब से इस पर 92,86,144 रुपए ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर आप 1,28,26,638 रुपए के मालिक होंगे.
वहीं अगर आप इस निवेश को लगातार 30 सालों तक जारी रखते हैं तो आप 30 सालों में 59,21,785 रुपए इन्वेस्ट करेंगे. 12 फीसदी के हिसाब से ब्याज के तौर पर आपको 2,05,80,586 रुपए मिलेंगे और मैच्योरिटी पर आप 2,65,02,371 रुपए के मालिक होंगे. इस तरह आप सिर्फ 3,000 रुपए से एसआईपी में निवेश शुरू करके 25 से 30 सालों में खुद को करोड़पति बना सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:44 AM IST