लोगों का क्रेडिट स्कोर बताने वाली कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल (TransUnion CIBIL) लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) राजेश कुमार ने हाल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. क्रेडिट सूचना कंपनी ने कहा, उसने मुख्य राजस्व अधिकारी भावेश जैन को कुमार के खाली हुए पद पर पदोन्नत किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुमार ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. कुमार ने इस्तीफा कब दिया और जैन ने नई भूमिका कब संभाली इसकी सटीक जानकारी नहीं दी गई. शीर्ष अधिकारी के इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने लोकसभा में ट्रांसयूनियन सिबिल की आलोचना की थी और कंपनी पर पारदर्शी न होने का आरोप लगाया था. 

चिदंबरम ने कहा था कि किसी व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास को दर्शाने वाला ‘‘सिबिल स्कोर’’ बैंकों पर ऋण देने के निर्णय में बड़ा प्रभाव डालता है, लेकिन इसमें पारदर्शिता का अभाव है. ट्रांसयूनियन सिबिल की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया कि कुमार द्वारा शुरू किए गए ‘‘महत्वपूर्ण कार्यों’’ को जैन जारी रखेंगे.