जब भी आप किसी बैंक में लोन के लिए अप्‍लाई करते हैं तो बैंक आपके क्रेडिट स्‍कोर को चेक करती है. तमाम क्रेडिट इंफर्मेशन कंपनियां क्रेडिट रिकॉर्ड की रिपोर्ट के आधार पर इसे तय करती हैं यानी क्रेडिट स्‍कोर को तय करते समय आपके लोन क्रेडिट से जुड़ी तमाम बातों का हिसाब-किताब रखा जाता है. क्रेडिट स्‍कोर 300 से 900 के बीच तय किया जाता है. 750 से ऊपर के क्रेडिट स्‍कोर को अच्‍छा माना जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा नहीं है, तो लोन मिलने में काफी परेशानियां होती हैं. अगर आपका भी क्रेडिट स्‍कोर किसी कारण से खराब हो गया है, तो जानिए इसे ठीक करने के तरीके.

जानिए क्रेडिट स्‍कोर को ठीक करने के तरीके

  • अपने बकाया लोन को न चुकाना, क्रेडिट स्‍कोर को खराब करने की बड़ी वजह है. ईएमआई का भुगतान करने की बात करते हैं तो आपको समय का पाबंद होना चाहिए. इसलिए लोन की ईएमआई का भुगतान तय तारीख पर करें.  
  • अनसिक्‍योर्ड लोन वो लोन होता है जिसमें कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती, जैसे पर्सनल लोन और बिजनेस लोन. कभी भी दो से ज्‍यादा अनसिक्‍योर्ड लोन नहीं लेने चाहिए. इससे आपका क्रेडिट स्‍कोर खराब होता है. इसकी बजाय ऑटो लोन, होम लोन जैसे सुरक्षित ऋणों को लेने और इनकी ईएमआई को समय से चुकाने पर आपका सिबिल स्‍कोर अच्‍छा होता है. 
  • कई बार बगैर किसी वाजिब कारण के आपका क्रेडिट स्‍कोर खराब हो जाता है. दरअसल आपके लोन अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां बैंक सिबिल को भेजते हैं. इसमें रिपोर्टिंग की प्रक्रिया के तहत गलती होने की संभावना भी होती है. ऐसे में आप समय-समय पर क्रेडिट स्‍कोर चेक करते रहें. अगर स्‍कोर बिना किसी कारण के खराब हुआ है, तो इसे आवेदन देकर ठीक कराया जा सकता है. 
  • एक ही समय पर एक साथ कई लोन न लें. इससे भी आपका क्रेडिट स्‍कोर खराब होने की संभावना होती है. कई बार एक साथ कई लोन चलने से ईएमआई ज्‍यादा हो जाती है और इसे समय पर चुकाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपका क्रेडिट स्‍कोर बिगड़ता है. कोशिश करें कि एक साथ कई लोन न लें.
  • अगर आपका जॉइंट अकाउंट होल्‍डर या किसी के गारंटर बनने से बचें क्‍योंकि आपके जॉइंट अकाउंट होल्‍डर या जिसके लिए आपने गारंटी दी है, उसने कोई गलती की, तो इससे आपका क्रेडिट स्‍कोर भी प्रभावित होगा. 
  • सभी क्रेडिट कार्ड का बकाया खत्म करें. रणनीतिक रूप से तय तारीख से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के शेष राशि को चुकाने और अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार करने की योजना बनाएं.
  • क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि आप प्रति माह अपनी क्रेडिट सीमा का केवल 30%  ही खर्च करें. बेतहाशा  खर्च ये दर्शाता है कि आप अपने पैसों को बिना सोचे-समझे खर्च करते हैं. इससे आपका स्कोर गिर सकता है.