अक्सर ऐसा होता है जब हम Credit card से जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं और Credit card statement देखकर होश उड़ जाते हैं. हालात तब और खराब हो जाते हैं, जब हमारे बैंक एकाउंट (Bank acccount) में पेमेंट के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में पेमेंट को अपने महीने के लिए टालने में समझदारी नहीं है. आइए जानते हैं ऐसे में क्या करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Credit card पेमेंट को टाला तो क्या होगा?

अगर आपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया और उसे अगले महीने के लिए टाल दिया, तो इसके दो नुकसान हैं- 1) अगले महीने आपको पूरा पेमेंट करना होगा, साथ ही ब्याज और पेनाल्टी भी चुकानी होगी. 2) पूरा पैसा देने के वाबजूद आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. ये भी हो सकता है कि अगले महीने बिल एमाउंट और बढ़ जाए और आप फिर पेमेंट न कर पाएं.

मिनिमम ड्यू पेमेंट जरूर कीजिए

आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल को गौर से देखिए तो पाएंगे कि टोटल आउटस्टैंडिंग बिल के साथ ही मिमिनन ड्यू अमाउंट भी लिखा होता है. अगर आप मिनिमम पेमेंट कर देंगे, तो बाकी राशि पर अगले महीने ब्याज तो देना होगा, लेकिन कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी. साथ ही आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब नहीं होगी. इसलिए क्रेडिट कार्ड का बिल ज्यादा आ गया है, तो मिनिमम पेमेंट करके अगले महीने खर्च पर लगाम लगाकर आप पूरा पेमेंट कर सकते हैं.

Credit card लिमिट से अधिक खर्च किया तो क्या होगा?

प्रत्येक क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है. हम महीने उतनी राशि आप खर्च कर सकते हैं. पेमेंट डेट पर खर्च की गई राशि चुकाने पर आपको कोई एक्सट्रा चार्ज या ब्याज नहीं देना पड़ता है. हालांकि अगर आपने क्रेडिट कार्ड लिमिट से ज्यादा खर्च किया तो आपको चार्ज देना होगा. ये चार्ज करीब 600 से 1000 रुपये तक हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी क्रेडिट लिमिट का ध्यान रखें, और उससे अधिक खर्च न करें. आप क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करके अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़वा सकते हैं.