इस तरह करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, कम खर्च में मिलेगा ज्यादा फायदा
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के बाद उसका पेमेंट करने करने के लिए 50 दिन का समय मिलता है. इन 50 दिनों के भीतर पेमेंट करने पर कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है.
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. बैंक भी क्रेडिट कार्ड पर अच्छे-अच्छे ऑफर दे रहे हैं. जेब में क्रेडिट कार्ड होने से लोग खरीदारी भी खुलकर कर रहे हैं, लेकिन कई बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोगों पर भारी भी पड़ जाता है. खरीदारी करने के बाद समय पर पेमेंट नहीं करने पर क्रेडिट कार्ड फायदे की जगह घाटे का सौदा बन जाता है.
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने के बाद उसका पेमेंट करने करने के लिए 50 दिन का समय मिलता है. इन 50 दिनों के भीतर पेमेंट करने पर कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है. क्रेडिट कार्ड एक कर्ज है और समय पर इस कर्ज का पेमेंट नहीं करने पर मोटा ब्याज चुकाना पड़ता है. समय पर पेमेंट नहीं करने पर बैंक 36 फीसदी के हिसाब से ब्याज की वसूली करते हैं. इसलिए खरीदे गए सामान का टाइम पर पेमेंट करने पर ब्याज के जाल में फंसने से तो बच ही सकते हैं साथ ही क्रेडिट कार्ड का फायदा भी उठा सकते हैं.
बैंक के ऑफर का फायदा उठाएं
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंक तमाम ऑफर्स देते हैं. इनका फायदा उठाना चाहिए. बैंक सालाना चार्ज और चार्ज फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं. इसलिए चार्ज फ्री क्रेडिट कार्ड ही लेना चाहिए. चार्ज फ्री क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है, जो पहली बार कार्ड ले रहे हैं और कम खर्च करते हैं.
समय पर करें पेमेंट
क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी का पेमेंट करने पर 45 से 50 दिन का समय मिलता है. इस दौरान पेमेंट करने पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है. ब्याज फ्री टाइम की शुरूआत खरीदारी का बिल बनने से होती है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
समय पर बिल का पेमेंट नहीं करने पर बैंक 36 फीसदी तक ब्याज वसूलते हैं.
क्रेडिट कार्ड के फायदे-
क्रेडिट कार्ड से बिना पैसे के भी खरीदारी की जाती है.
पेमेंट करने के लिए 45 से 50 दिन का समय मिलता है.
कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक या रिवार्ड भी मिलता है.
ऑनलाइन बिल पेमेंट करने पर बिल में छूट भी मिलती है.
कार्ड का समय पर पेमेंट क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मदद करता है.