Credit Bureau रखते हैं आपके क्रेडिट स्कोर का सारा हिसाब, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें
Credit Bureau: क्रेडिट ब्यूरो कंपनी (सीआईसी) आरबीआई द्वारा रेगुलेट होने वाले संस्थान हैं. वर्तमान में भारत में 4 RBI-पंजीकृत क्रेडिट ब्यूरो हैं.
Credit Bureau: ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर कई क्रेडिट ब्यूरो तय करते हैं. ऐसे ही कुछ प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो में ट्रांस यूनियन सिबिल एक्स्पेरियन, सीआरआईएफ हाई मार्क और इक्वीफैक्स शामिल हैं. ये क्रेडिट ब्यूरो आपके हर माह के बिल और लोन की किश्त को चुकाने का रिकॉर्ड रखते हैं. कुछ सालों के रिकॉर्ड के आधार पर आपके क्रेडिट स्कोर को कैलकुलेट किया जाता है.
1. ट्रांस यूनियन सिबिल एक्स्पेरियन, Transunion Credit Information Bureau (India) Limited or CIBIL
CIBIL एक व्यापक क्रेडिट ब्यूरो है, इसका गठन साल 2000 में किया गया था. इसे ऑपरेटिंग लाइसेंस 2010 में मिला. सिबिल ना सिर्फ आर्गेनाइजेशन बल्कि व्यक्तिगत कवर का भी आकलन करता है. कंपनी और बाकि एंटिटी के लिए यह एक स्कोर देता है जिसे 'PERFORM' स्कोर कहते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2. इक्वीफैक्स (Equifax)
इक्वीफैक्स की शुरुआत साल 1899 में क्रेडिट प्रोवाइड करने वाली कंपनी की तरह हुई थी, साल 2010 में इसे ऑपरेटिंग लाइसेंस मिला. इक्वीफैक्स की क्रेडिट स्कोर रेटिंग 1 से 999 तक होती है. क्रेडिट स्कोर के साथ ही इक्वीफैक्स, रिस्क स्कोर और पोर्टफोलियो स्कोर भी प्रोवाइड करता है. इसी के साथ ये कंपनी के लिए क्रेडिट फ्रॉड रिपोर्ट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, रिस्क मैनेजमेंट रिपोर्ट, इंडस्ट्री डायग्नोसिस और बाकि रिपोर्ट्स भी प्रोवाइड करता है.
3. एक्स्पेरियन (Experian)
एक्स्पेरियन साल 2006 से कार्यरत एक भारतीय लाइसेंस्ड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है. और ये व्यक्तिगत और आर्गेनाइजेशन की क्रेडिट रिपोर्ट्स का आकलन करती है. ये रिपोर्ट्स करीब 20 दिन का समय लेती हैं. क्रेडिट स्कोर रेटिंग 300 से 900 के बीच होती है.
4. सीआरआईएफ हाई मार्क ( CRIF HIGH MARK)
सीआरआईएफ हाई मार्क का गठन 2007 में हुआ था साल 2010 में एक लाइसेंस्ड क्रेडिट रेटिंग कंपनी बनी. इसमें बाकी कंपनी से अलग खास बात यह है कि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रूव ये एक मात्र क्रेडिट ब्यूरो है. CRIF भी व्यक्तिगत और आर्गेनाइजेशन के लिए क्रेडिट रेटिंग का आकलन करती है.
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो
CUR यानि कि क्रेडिट यूटीलाइजेशन रेशियो का मतलब होता है कि जो क्रेडिट कार्ड की लिमिट है आप उसका कितना इस्तेमाल करते हैं. आपके क्रेडिट स्कोर पर CUR का काफी प्रभाव पड़ता है. आपका CUR इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कितना इस्तेमाल कर रहे हैं. जितना ज्यादा आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट इस्तेमाल करते हैं उतना ज्यादा आपका CUR होगा.
पुराना क्रेडिट कार्ड होना है फायदेमंद
लोन का पुराना होना या कई सालों से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाना क्रेडिट स्कोर की लिहाज से अच्छा माना जाता है. इससे पता चलता है कि आप समय से किश्त चुका रहे हैं. इसके अलावा समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने से आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है.