कोरोना महामारी को मात देने के लिए दिनरात जुटे जरूरी सेवाओं में जुटे कर्मचारियों की सुरक्षा और संकट में समय मदद का इंतजाम केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लगातार कर रही हैं. इस कड़ी उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिसकर्मीयों (UP police) के लिए 50 लाख रुपये का बीमा कवर देना का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पुलिस कर्मचारियों के लिए बीमा का ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) को मात देने में पुलिस और स्वास्थ्य प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान है और ये दोनों ही विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण में आकर किसी भी पुलिस कर्मचारी को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा कवर (insurance cover) दिया जा रहा है.  

यह बीमा अगले तीन महीने के लिए लागू रहेगा और इसका प्रीमियम सरकार द्वारा अदा किया जाएगा. 

दमकल गाड़ियों से सैनिटाइजेशन का काम

यूपी सरकार ने कोरोना को मात देने के लिए दमकल विभाग को भी लगा दिया है. अब आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाली दमकल विभागा की गाड़ियों (fire tender) को सैनिटाइजेशन के काम में लगाया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आग बुझाने वाली 56 गाड़ियों को सैनिटाइजेशन के काम के लिए रवाना किया. इन गाड़ियों की टंकियों में पानी की जगह केमिकल भरा होगा.