महामारी कोरोना से मौत होने पर मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस का पैसा, रिजेक्ट नहीं होगा कोई क्लेम
कुछ कंपनियों की पॉलिसी शर्तों में ये लिखा हुआ है था कि अप्रत्याशित घटना (Force Majeure) क्लॉज में कंपनी क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. मतलब युद्ध की स्थिति, माहामारी, प्रॉकृतिक त्रासदी और एक्ट ऑफ गॉड जैसी घटना होने पर कंपनी क्लेम सेटेल नहीं करेगी.
महामारी कोरोना वायरस (Covid-19)की वजह से अगर किसी की मौत होती है तो लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां उसका क्लेम रिजेक्ट नहीं करेंगी. साथ ही पॉलिसी होल्डर को समएश्योर्ड का पूरा पैसा मिलेगा. देश की सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के संगठन Life Insurance Council ने ये साफ किया है कि कोरोना महामारी में अप्रत्याशित घटना (Force Majeure) का क्लॉज लागू नहीं होगा.
क्लेम नहीं होगा रिजेक्ट
बता दें, कुछ कंपनियों की पॉलिसी शर्तों में ये लिखा हुआ है था कि अप्रत्याशित घटना (Force Majeure) क्लॉज में कंपनी क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. मतलब युद्ध की स्थिति, माहामारी, प्रॉकृतिक त्रासदी और एक्ट ऑफ गॉड जैसी घटना होने पर कंपनी क्लेम सेटेल नहीं करेगी. पिछले कई दिनों से कंपनियों के पास पॉलिसी होल्डर्स की तरफ से इस संबंध में पूछताछ ज्यादा बढ़ रही थी. इसको देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों ने ये साफ कर दिया है कि कोरोना की वजह से क्लेम रिजेक्ट नहीं किया जाएगा. पॉलिसी होल्डर्स को इस वक्त किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
मौजूदा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर्स के लिए
अगर किसी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत होती है और उसके पास पहले से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है तो उसके नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के रूप में सम एश्योर्ड मिलेगी. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण हुई मौत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी या टर्म इंश्योरेंस में कवर होती हैं. मतलब यह है कि अगर कोरोना वायरस से किसी पॉलिसीधारक की मौत होती है तो क्लेम करने पर डेथ बेनिफिट उसके नॉमिनी या बेनिफिशियरी नॉमिनी को मिलेगा.
क्या है डेथ बेनिफिट?
डेथ बेनिफिट वह रकम होती है, जो पॉलिसीधारक की मौत के बाद उसके नॉमिनी या बेनिफिशियरी को मिलती है. अगर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पहले से है तो उसमें कोरोना से हुई मौत कवर होगा. हालांकि, कुछ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में कुछ विशेष अवस्था में हुआ मौत कवर नहीं होता. अगर आपके पास पहले से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है तो कोरोना वायरस से हुई मौत उसमें कवर होगी. पॉलिसी होल्डर के बेनिफिशियरी को डेथ बेनिफिट मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अगर अभी पॉलिसी खरीदी तो कवर मिलेगा?
आमतौर पर इंश्योरेंस कंपनियां किसी बीमारी से हुई मौत पर डेथ बेनिफिट देने से इनकार नहीं कर सकती हैं. हालांकि, आपको लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ऐड-ऑन्स की शर्तों पर ध्यान देना होगा, जिसका फायदा तभी मिलता है, जब आपने उसके लिए अलग से भुगतान किया हो. अगर आप अभी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सोच रहे हैं तो इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी का प्रीमियम आपके स्वास्थ्य और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर तय करती हैं. कोरोना वायरस जैसे वैश्विक स्वास्थ्य संकट में आपकी पॉलिसी आवेदन के रिजेक्ट होने की संभावना है.