Corporate FD में मिल सकता है ज्यादा फायदा, जानिए क्या है इंटरेस्ट और बाकी सबकुछ
Corporate FD: कॉरपोरेट एफडी में वैसे तो बैंक एफडी के मुकाबले जोखिम ज्यादा होता है, लेकिन कंपनी कॉरपोरेट FD पर ब्याज दर अधिक देती है. इसलिए इसमें निवेश करना ही अच्छा विकल्प हो सकता है.
Corporate FD: फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का सबसे पॉपुलर ऑप्शन माना जाता है. लेकिन FD के अलावा भी कुछ विकल्प हैं जो उससे कहीं ज्यादा रिटर्न आपको दे सकते हैं. कंपनी अपनी जरूरत के लिए पैसे जुटाती हैं जिसके लिए यह निवेशकों से पैसे लेती हैं जिसे कॉरपोरेट एफडी कहा जाता है. कंपनी निवेशकों को विज्ञापन के जरिए निवेश करने की ओर आकर्षित करती हैं. इस एफडी पर कंपनियां बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट रेट देती हैं. कंपनी का कॉरपोरेट FD पर ब्याज अधिक होना निवेश के लिए बेहतर माना जाता है. बैंक बाजार (Bankbazaar) की रिपोर्ट ने साल 2022 में सबसे बढ़िया कॉरपोरेट एफडी रेट देने वाले बैंकों की लिस्ट जारी की है.
कितना जोखिम
बैंक एफडी के चलन में ज्यादा होने का कारण यह है कि यह बेहद सुरक्षित है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सख्त नियमों का बैंक एफडी में पालन किया जाता है. अगर बैंक दिवालिया भी हो जाता है तो ऐसी स्तिथि में भी एफडी (FD) राशि चाहे जितनी हो, एक लाख रुपए तक की राशि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन के तहत सुरक्षित रहती है.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वहीं दूसरी ओर कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट पर इस तरह की सुरक्षा नहीं मिलती है, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं की आपका इन्वेस्टमेंट बेहद जोखिम भरा हो. जब भी आप कसी कंपनी में निवेश करें तो उस कंपनी की क्रेडिट रेटिंग एक बार जरूर चेक करें.
टैक्स बेनिफिट (TAX BENEFIT)
यह ध्यान रखें कि बैंक और कंपनी डिपॉजिट पर निवेशक आयकर की जिस स्लैब में आता है उसके अनुसार टैक्स लिया जाता है. आयकर कानून 1961 के तहत अगर बैंक एफडी पर एक साल में ब्याज 10 हजार रुपए से अधिक बनता है तो स्रोत पर टीडीएस की कटौती की जाती है. कंपनी एफडी में इसकी सीमा 5 हजार रुपए है.
कंपनी एफडी स्कीम इंटरेस्ट रेट 2022 (1 साल की अवधि में)
1. केरला ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (Kerala Transport Development Finance Corporation Limited )- सामान्य FD रेट 5.75% - 6.00% है वहीं सीनियर सिटीजन के लिए FD रेट 6.00% - 6.25%
2. महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Finance)- सामान्य FD रेट 5.50% - 6.45% और सीनियर सिटीजन FD रेट 5.75% - 6.70%
3. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance)- सामान्य FD रेट 5.10% - 5.60% और सीनियर सिटीजन FD रेट 5.35% - 5.85%
4. श्रीराम सिटी फाइनेंस (Shriram City Finance)- सामान्य FD रेट 6.50% - 7.75% और सीनियर सिटीजन FD रेट 6.80% - 8.05%
05:15 PM IST