भारत में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के 73 मामलों की पुष्टि हुई है. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को इसे महामारी घोषित किया था. इससे दुनियाभर में अब तक 4,600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 1.5 लाख से अधिक लोग इससे पीड़ित हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते विभिन्न देशों ने यात्रा प्रतिबंध भी लगा दिए हैं. इस बीच, आपको कैसे इस महामारी से बचना है और इसके लिए बाजार में कौन सा मेडिकल इंश्‍योरेंस उपलब्‍ध है, इसके बारे में जी बिजनेस के खास प्रोग्राम मनी गुरु में ICICI लोम्बार्ड जेनेरल इंश्योरेंस के हेड (अंडरराइटिंग एंड क्लेम) अमिताभ जैन और हेल्दियन्स के फाउंडर दीपक साहनी ने बताया कि एक स्‍टार्टअप ने अच्‍छा प्‍लान शुरू किया है, जो वायरस के संक्रमण पर कैशलेस इलाज की सुविधा देता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना अब 'महामारी'

WHO ने कोरोना को महामारी घोषित किया

बीमारी का असर विश्वस्तर पर फैला और घातक

कोरोने से संक्रमण के लगभर 1.5 लाख मामले

अभी पूरी दुनिया में 4600 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है 

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 70 के पार

15 अप्रैल तक विदेश से भारत आने वालों के वीजा सस्पेंड

कई और देशों ने भी विदेशियों की आवाजाही पर लगाया बैन

महामारी क्या है?

ऐसी संक्रामक बीमारी जो तेजी से फैले

दुनिया भर में एक साथ एक समय पर फैले

जिसका संक्रमण आसानी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हो

जिस बीमारी का कोई इलाज या वैक्सीन न हो

जरूरी सवाल-

बीमा रेगुलेटर ने हेल्थ बीमा पॉलिसी को लेकर क्या दिया निर्देश?

सभी हेल्थ पॉलिसी में कोरोना के इलाज का खर्च कवर?

कोरोना से संक्रमण पर कब ले सकेंगे बीमा कवर का लाभ?

क्या किसी अलग मेकशिफ्ट अस्पताल में रखे जाने पर मिलेगा खर्च?

कोरोना के महामारी घोषित होने पर बीमा पॉलिसी खर्च उठाएगी?

IRDAI का निर्देश

हेल्थ पॉलिसी में कोरोना का इलाज भी कवर हो

रेगुलेटर ने कंपनियों को पॉलिसी डिजाइन करने को कहा

कोरोना वायरस के इलाज के खर्च को कवर करेगी पॉलिसी

कोरोना के मरीजों को भी मिलेगी हेल्थ इंश्योरेंस सुविधा

कंपनियां वायरस के इलाज से जुड़े मामले तेजी से निपटाएं

कोरोना का बीमा कवर!

कोई भी हेल्थ पॉलिसी अस्पताल में इलाज का खर्च कवर करती है

कोरोना से संक्रमण पर भी इलाज का खर्च कवर करेगी पॉलिसी

कोरोना का संक्रमण बेसिक हेल्थ पॉलिसी के तहत कवर होगा

कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती होने का खर्च कवर होगा

भर्ती होने के पहले, बाद और एम्बुलेंस कवर भी मौजूदा प्लान में शामिल  

अब लोगों को खुद को कवर करने की होड़ लग गई है

कोरोना के लिए 'डिजिट प्लान'

इंश्योरेंस स्टार्टअप डिजिट ने एक पॉलिसी का ऐलान किया

डिजिट हेल्थ केयर प्लस नाम से है प्लान

पॉलिसी में सम इंश्योर्ड 25,000 रुपए से 2 लाख रुपए के बीच है

ये कैश बेनिफिट पॉलिसी है, इसका प्रीमियम 299 रुपए से शुरू

कोरोना के इलाज का पूरा खर्च डिजिट प्लान में शामिल

क्वारेंटाइन होने पर सम इंश्योर्ड का 50% मिलेगा

2 लाख के सम इंश्योर्ड पर 2027 प्रीमियम+GST

 

कितना हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी?

हेल्थ इंश्योरेंस से इलाज का खर्च कवर

बेसिक हेल्थ पॉलिसी 5 लाख रुपए तक जरूरी

पॉलिसी का कवरेज बढ़ाने के लिए टॉप-अप प्लान लें

क्रिटिकल इलनेस राइडर से गंभीर बीमारी का कवरेज

लाइफस्टाइल बीमारियों के लिए भी हेल्थ प्लान उपलब्ध

अब 1 करोड़ तक के हेल्थ प्लान भी मौजूद

टर्म प्लान क्यों जरूरी?

किसी अनहोनी से निपटने के लिए टर्म प्लान जरूरी

टर्म प्लान आपके बाद परिवार की वित्तीय मदद के लिए

दुर्घटना में जान गंवाने पर बीमा की पूरी रकम नॉमिनी को

पॉलिसी रकम किश्तों या एकमुश्त भी ले सकते हैं

महामारी की वजह से जान गंवाने पर मिलेगी रकम