अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन-3 में बहुत सारे कामों को ढील दी है. लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो गया है. ऑरेंज और ग्रीन जोन में बहुत से ऑफिस खुल गए हैं. सड़कों पर चहल-पहल देखने को मिल रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक मार्केट को वापस पटरी पर आने में अभी कुछ समय और लग सकता है. IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन मानते हैं कि शेयर मार्केट को गुलजार होने में 2 से 3 महीने का वक्त लग सकता है. 

संजीव मानते हैं कि अभी भी मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके इस प्रदर्शन के आधार पर संजीव भसीन कुछ स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. 

संजीव भसीन मार्केट की चाल के अध्ययन के आधार पर ग्रासिम (Grasim) और एचपीसीएल (HPCL) में निवेश की सलाह दे रहे हैं.

भसीन बताते हैं कि सोमवार से 33 परसेंट भारत काम पर लौट आया है और अगले दो हफ्तों में सड़कों पर बस-कार आदि वाहन चलने से पेट्रोल-डीजल की मांग में इजाफा होग और इसका सीधा असर एचपीसीएल के शेयरों पर देखने को मिलेगा.

 

एचपीसीएल का स्टॉक इस समय 211 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. एचपीसीएल में 204 का स्टॉप लॉस लगाते हुए 228 के टारगेट पर इस अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखें.

ग्रासिम का स्टॉक इस समय 487 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 550 रुपये के टारगेट के साथ इस स्टॉक की खरीदारी की जा सकती है. 475 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलें. 

फार्मा में करें खरीदारी

कोरोना वायरस महामारी के बीच फार्मा कंपनियों के स्टॉक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. संजीव भसीन सिप्ला के शेयर की खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. सिप्ला का स्टॉक इस समय 602 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 

591 का स्टॉप लॉस लगाते हुए 655 रुपये के टारगेट पर इसकी खरीदारी की जा सकती है. सिप्ला 650 के टागरेट को अगले 4-5 दिन में ही हासिल कर सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दूसरा स्टॉक है कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Health). कैडिला का स्टॉक इस समय 330 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 322 रुपये का स्टॉप लॉस लगाते हुए और 345-350 के टारगेट पर इसकी खरीदारी करें. यह तेजी अगले 4-5 दिन में देखी जा सकती है.