बच्चों को बचपन से जो सिखाया जाता है, बड़े होकर वे उसको फॉलो करते हैं. ये बात सिर्फ रोजमर्रा के काम में नहीं, बल्कि फाइनेंस के मामले में भी लागू होती है. बच्चों को बचपन से ही अगर फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर जागरूक किया जाए, तो आगे वे अपना फाइनेंस बेहतर तरीके से संभाल पाएंगे. जी बिजनेस की खास पेशकश 'मनी गुरु' में ऑप्टिमा मनी के MD पंकज मठपाल ने बताया कि बच्‍चों में बचपन से ही निवेश की आदत डालनी चाहिए. बच्चों को फाइनेंशियल प्लानिंग सिखाने का खास तरीका है. इससे भविष्‍य में उन्‍हें अपने खर्चे संभालने में दिक्‍कत नहीं आएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों के लिए फाइनेंशियल गिफ्ट्स

> सुकन्या समृद्धि योजना

> PPF

> म्यूचुअल फंड

> सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

> फिक्स्ड डिपॉजिट, FD

सुकन्या समृद्धि योजना

> बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना का उपहार दे सकते हैं

> सुकन्या केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है

> बेटी के जन्म के बाद, 10 की उम्र से पहले तक लें

> सुकन्या खाता बेटी के 21 साल का होने तक एक्टिव रहेगा

> एक परिवार दो सुकन्या समृद्धि खाते खोल सकता है

> एक ही बेटी के नाम दो सुकन्या खाते नहीं खोले जा सकते

> साल में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश संभव

> सुकन्या समृद्धि योजना पर टैक्स छूट भी मिलती है

> टैक्स छूट सेक्शन 80C के तहत मिलती है

> सालाना 1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट लेना संभव

PPF

> PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड

> पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी एक छोटी बचत योजना है

> अपने, जीवनसाथी, बच्चों के नाम पर खोल सकते हैं

> PPF में 15 साल का लॉक-इन पीरिएड होता है

> PPF में निवेश पर तिहरा टैक्स बेनेफिट मिलता है

> निवेश की रकम, ब्याज और मैच्योरिटी पर टैक्स छूट

> एक साल में 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं

> साल में कम से कम 500 रुपए का निवेश जरूरी है

> पोस्ट ऑफिस और बैंक में खोल सकते हैं खाता

म्यूचुअल फंड

> बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं

> निवेश के लिए चिल्ड्रंस फंड लेने का भी विकल्प है

> आम फंड में भी बच्चों के लिए निवेश कर सकते हैं

> लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए म्यूचु्अल फंड बेहतर

चिल्ड्रंस फंड

> बच्चों के भविष्य के लिए पूंजी जमा होगी

> कुछ चिल्ड्रंस फंड में लॉक-इन पीरिएड होता है

> चिल्ड्रंस फंड्स हाइब्रिड श्रेणी में आते हैं

> फंड्स का मकसद बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाना

> चिल्ड्रेंस फंड्स में लंबी अवधि के लिए निवेश होता है

SIP

> बच्चों के नाम पर SIP भी शुरू कर सकते हैं

> SIP यानि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान

> बच्चों की पढ़ाई, शादी के लक्ष्यों के लिए निवेश करें

> लंबी अवधि के लिए इक्विटी में निवेश कर सकते हैं

> छोटी अवधि के लक्ष्यों के लिए डेट फंड्स बेहतर

> वेल्थ क्रिएशन के लिए भी निवेश कर सकते हैं

सॉवरीन गोल्ड बॉन्ड

> सरकार की ओर से जारी किए जाते हैं

> भारतीय रिजर्व बैंक इन्हें जारी करता है

> गोल्ड बॉन्ड में 8 साल के लिए निवेश

> पांचवें, छठे, सातवें वर्ष में निकल सकते हैं

> कोई भी व्यक्ति, HUF, ट्रस्ट खरीद सकते हैं

> यूनिवर्सिटी, धर्मार्थ संस्थाएं भी ले सकती हैं

> कम से कम 1 ग्राम सोना खरीद सकते हैं

> अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोना ले सकते हैं

फिक्स्ड डिपॉजिट

> बच्चे के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खोल सकते हैं

> NBFC, डाक विभाग, कॉरपोरेट FD का भी विकल्प  

> टैक्स सेवर, रिकरिंग डिपोजिट, प्रवासी भारतीयों के लिए FD  

> एकमुश्त रकम तय अवधि के लिए रख सकते हैं

> तय अवधि के साथ ही ब्याज भी तय होता है

> बच्चों के लिए सुरक्षित निवेश का विकल्प है

 

किताबें जो बच्चों को बनाए जागरूक

1. किताब: फाइनेंस 101 फॉर किड्स

> किताब से बच्चे फाइनेंस से जुड़ी कई चीजें सीखेंगे

> पैसे की शुरुआत, पैसे कैसे कमाएं, बचत और निवेश

> स्टॉक मार्केट, अर्थव्यवस्था और पर्सनल फाइऩेंस

> फॉरेन एक्सचेंज और करंसी के बारे में सबकुछ

किताब: द एवरिथिंग किड्स मनी बुक

> किताब बताएगी, पैसे से क्या खरीद सकते हैं

> क्रेडिट कार्ड कैसे काम करते हैं? पैसे कैसे बचाएं

> पैसे बचाने के साथ पैसे बढ़ाने के भी गुर

> बोर्ड गेम्स फाइनेंशियल मैनेजमेंट के गुर सिखाएंगे

मनी मैनेजमेंट

> बोर्ड गेम के जरिये बच्चों को मनी मैनेजमेंट सिखाएं

> हैसब्रो- द गेम ऑफ लाइफ बोर्ड एक ऐसा ही गेम है

> बच्चे जिस तरह की जिंदगी चाहते हैं, चुनाव करते हैं

> मनपसंद जिंदगी के चुनाव के साथ शुरू होता है खेल

> गेम में पैसा, लोन और रिश्ते समेत कई चीजें शामिल  

> हैसब्रो: द गेम ऑफ लाइफ इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग

> बेहतर जिंदगी और करियर चुनने में मदद करेगा

> अपने पास मौजूद फंड का कैसे करें इस्तेमाल?

> सैलरी मिलने पर कैसे हो इस्तेमाल, गेम से सीखेंगे बच्चे

गेम: फनस्कूल मोनोपोली

> गेम गणित, प्रॉफिट कैलकुलेशन सिखाने में मदद करता है

> गेम में आपकी प्रॉपर्टी पर कोई आता है, किराया वसूलते हैं

> किराये जमाकर आप घर/होटल खरीदते हैं

> बोर्ड गेम खेल-खेल में कई फाइनेंशियल लेसन सिखाता है

गेम: चाणक्याज चक्रव्यूह बोर्ड गेम

> बोर्ड गेम पैसे को मैनेज करना सिखाता है

> बोर्ड में निवेश के मौके दिए जाते हैं

> रियल लाइफ मार्केट भी इसमें होता है

> तुरंत फैसले लेने की क्षमता विकसित होती है

> बच्चे दबाव वाली स्थिति में फैसले लेना सीखते हैं