Children's Day पर बच्चों को दें सुरक्षित भविष्य का उपहार, आज ही चुनें सही फंड
बच्चों की पढ़ाई के खर्च का अनुमान लगाएं और महंगाई की गणना कर उनकी पढ़ाई के खर्च के बारे में पता लगाएं. खर्च आंकने के बाद जल्द से जल्द निवेश शुरू कर दें.
आज 14 नवंबर हैं और पूरे देश में बाल दिवस यानी चिल्ड्रंस डे (Children's Day) मनाया जा रहा है. नन्हें कदमों की आहट के साथ ही सपने सजने लग जाते हैं. बच्चे की किलकारी के साथ ही माता-पिता उनके लिए ख्वाब बुनना शुरू कर देते हैं. लेकिन आप इन नन्हें पंखों को उड़ान कैसे दे सकते हैं, कैसे उनके भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं. बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए जरूरी है कि वक्त रहते प्लानिंग और निवेश (investment) कर लिया जाए.
चिल्ड्रंस डे यानी बाल दिवस (hildren's Day) के मौके पर रूंगटा सिक्योरिटीज के सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हर्षवर्धन रूंगटा बता रहे हैं कि बाजार में बच्चों के लिए ऐसे कौन-कौन से फंड्स (Child Funds) मौजूद हैं जो आपके बच्चे के सुनहरे भविष्य को साकार करने में मदद कर सकते हैं.
बच्चों के भविष्य के लिए निवेश
बच्चों की पैसों की जरूरतों के लिए निवेश जरूरी है. बच्चों की वित्तीय जरूरतें तय समय सीमा की होती हैं. जैसे- बच्चों की स्कूलिंग, कॉलेज और फिर शादी के लिए अच्छी-खासी रकम की जरूरत होती है. इन जरूरतों को पूरा करने के लिए बच्चों के पास तो खुद की आय का कोई जरिया नहीं होता है. इसलिए मां-बाप को ही बच्चों की पैसों की जरूरतों को पूरा करना होता है. बच्चों के ये खर्च ऐसे होते हैं जिन्हें टाला नहीं जा सकता है. इसलिए आने वाले खर्च के लिए शुरू से ही प्लानिंग करके चलना चाहिए.
क्यों जरूरी है भविष्य के लिए निवेश
बच्चा बड़ा होकर क्या करेगा, ये पता नहीं होता है. वह आगे चलकर किस विषय की पढ़ाई करेगा, किस चीज में रुचि लेगा, इसके बारे में वक्त आने पर ही पता चलता है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के खर्च का अनुमान लगाएं और महंगाई की गणना कर उनकी पढ़ाई के खर्च के बारे में पता लगाएं. खर्च आंकने के बाद जल्द से जल्द निवेश शुरू कर दें.
कैसे लगाएं हिसाब
घर में अभी बच्चे का जन्म हुआ है. बेटे के 18 साल का होने पर आपको लगता है कि उसकी शिक्षा पर 50 लाख रुपये खर्च होंगे. 50 लाख रुपये जुटाने के लिए
आपके पास निवेश के लिए 18 साल हैं. इसके लिए आप इक्विटी में SIP निवेश शुरू कर सकते हैं. 18 साल बाद 50 लाख रुपये इकट्ठा करने के लिए आपको हर महीने 5000 रुपये का निवेश करना होगा.
महंगाई को रखें याद
लक्ष्यों के लिए प्लानिंग के वक्त महंगाई का भी अंदाजा लगाकर चलना चाहिए. क्योंकि आज 100 रुपये की जो वैल्यू है, कुछ साल बाद वह वैल्यू कम हो जाएगी.
मान लीजिए कि महंगाई 7 फीसदी की दर से बढ़ती है. इसलिए 18 साल बाद 100 रुपये की वैल्यू 350 रुपये के बराबर होगी. महंगाई बढ़ती है तो आपके खर्चें भी डबल हो जाते हैं. इसलिए कल के खर्च को ध्यान में रखते हुए आज से ही प्लानिंग करके चलें.
फायदेमंद हैं चिल्ड्रन प्लान
बच्चों के भविष्य के लिए पूंजी जमा करने लिए चिल्ड्रन प्लान सही होते हैं क्योंकि चिल्ड्रेंस फंड्स में लॉक-इन पीरियड होता है और ये प्लान हाइब्रिड श्रेणी में आते हैं. इन फंड्स का मकसद बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाना होता है और इनमें लंबी अवधि के लिए निवेश होता है.
कौन-सा फंड चुनें
चिल्ड्रन फंड्स को कोई जल्दी रिडीम नहीं करता है. वहीं, आम फंड को छोटे-बड़े खर्चे के लिए लोग रिडीम कर लेते हैं. आप अगर बच्चों के भविष्य के लिए निवेश कर रहे हैं तो आप चिल्ड्रन फंड में निवेश की सोच सकते हैं. चिल्ड्रन फंड हाइब्रिड फंड्स होते हैं. इनमें 10 साल के निवेश में 10% रिटर्न मिल सकता है.