Child Mutual Funds 2022: बच्चों के लिए खास हैं ये स्कीम्स, 10 साल में 4.5 गुना तक कर चुकी हैं वेल्थ
Child Mutual Funds: 2022 में अगर बच्चों के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो म्यूचुअल फंड स्कीम्स में बेहतर ऑप्शन हो सकती हैं. म्यूचुअल फंड मार्केट में कई ऐसे फंड्स हैं, जो बच्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं.
![Child Mutual Funds 2022: बच्चों के लिए खास हैं ये स्कीम्स, 10 साल में 4.5 गुना तक कर चुकी हैं वेल्थ](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/01/06/74893-child-mutual-fund.jpeg)
Child Mutual Funds 2022: बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी हो, शुरू कर देनी चाहिए. बच्चों की शिक्षा, शादी जैसे गोल के लिए जब आप निवेश शुरू करते हैं, तो आपके पास लंबा समय रहता है. इसका फायदा यह रहता है कि निवेश जितनी लंबी अवधि का होगा, कम्पाउंडिंग का फायदा उतना ही ज्यादा मिलेगा. 2022 में अगर बच्चों के लिए निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो म्यूचुअल फंड स्कीम्स (Mutual Fund Scheme) बेहतर ऑप्शन हो सकती हैं. म्यूचुअल फंड मार्केट में कई ऐसे फंड्स हैं, जो बच्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. इन फंड्स में माता-पिता या कानूनी गार्जियन बच्चे के नाम म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं.
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम के मुताबिक, बच्चे के नाम म्यूचुअल फंड स्कीम्स में एकमुश्त और SIP दोनों तरह से निवेश का ऑप्शन है. अगर बच्चे के जन्म के बाद से ही इन म्यूचुअल फंड्स स्कीम (Mutual Fund Scheme) में निवेश की शुरुआत की जाए, तो 10 साल की उम्र होते-होते आपके बच्चे के नाम एक बड़ा फंड हो जाएगा. मार्केट में कई ऐसे फंड्स हैं, जिनमें 10 साल में एकमुश्त निवेश 4 गुना से ज्यादा हो गया. वहीं, 10 हजार रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 28 लाख रुपये तक पहुंच गई है. इन चाइल्ड फंड्स में खासकर दो कैटेगरी फ्लैक्सी कैप और हाइग्रिड कैटेगरी के फंड हैं.
चाइल्ड म्यूचुअल फंड्स: 6 बेस्ट स्कीम्स की परफॉर्मेंस
UTI Children's Career Fund
TRENDING NOW
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
10 साल का रिटर्न: 16.25% CAGR
10 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 4.51 लाख रु
10 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 27.97 लाख रु
कुल एसेट्स: 588 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 2.78% (30 नवंबर, 2021)
HDFC Children's Gift Fund
10 साल का रिटर्न: 16.67% CAGR
10 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 4.67 लाख रु
10 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 27.16 लाख रु
कुल एसेट्स: 5,279 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.92% (30 नवंबर, 2021)
ICICI Prudential Child Care Fund
10 साल का रिटर्न: 15.62% CAGR
10 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 4.27 लाख रु
10 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 24.09 लाख रु
कुल एसेट्स: 854 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 2.41% (30 नवंबर, 2021)
Tata Young Citizens Fund
10 साल का रिटर्न: 13.35% CAGR
10 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 3.50 लाख रु
10 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 24.47 लाख रु
कुल एसेट्स: 269 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 2.60% (30 नवंबर, 2021)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
LIC MF Children's Gift Fund
10 साल का रिटर्न: 10.85% CAGR
10 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 2.80 लाख रु
10 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 20.42 लाख रु
कुल एसेट्स: 14 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 2.46% (30 नवंबर, 2021)
SBI Magnum Children's Benefit Fund
10 साल का रिटर्न: 12.82% CAGR
10 साल में 1 लाख रु की वैल्यू: 3.34 लाख रु
10 साल में 10000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 23.02 लाख रु
कुल एसेट्स: 87 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.26% (30 नवंबर, 2021)
नोट: फंड्स के प्रदर्शन की जानकारी वैल्यू रिसर्च से ली गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ म्यूचुअल फंड स्कीम्स के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले एडवाइजर से परामर्श कर लें.
09:11 AM IST