Mutual Fund SIP: अपने बच्‍चे को अच्‍छा फ्यूचर हर कोई देना चाहता है, इसलिए बच्‍चे के जन्‍म के साथ जिम्‍मेदारी भी बढ़ जाती है. जैसे-जैसे बच्‍चे बड़े होते हैं, उनकी जरूरतें और खर्च भी बढ़ते जाते हैं. अगर समय रहते आप इसके लिए प्‍लानिंग नहीं करते, तो आपके लिए आगे चलकर पैसा जुटाने में समस्‍या हो सकती है. इसलिए कोशिश कीजिए कि बच्‍चे के जन्‍म के साथ ही उसके लिए एक ऐसी स्‍कीम में निवेश करना शुरू कर दें, जिससे उसके लिए इतना फंड जमा हो जाए कि बड़े होने पर उसकी हायर स्‍टडीज और अन्‍य जरूरी खर्चों की फिक्र न करनी पड़े. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mutual Fund SIP इस मामले में बेहतर ऑप्‍शन साबित हो सकता है. ये निवेश का वो साधन है जो महंगाई को बीट कर सकता है और भविष्‍य के लिए अच्‍छा खासा फंड तैयार कर सकता है. अगर आप बच्‍चे के जन्‍म के साथ सिर्फ 5000 रुपए की एसआईपी शुरू करें और इसमें सालान 5% का टॉप-अप लगाते जाएं, तो 18 साल में 50,00,000 से ज्‍यादा अमाउंट जोड़ लेंगे. यहां जानिए कैसे-

कैसे लगेगा 5 प्रतिशत का टॉप-अप

अगर आप ₹5000 की SIP शुरू करते हैं और हर साल इस पर 5 प्रतिशत का टॉप-अप लगाते हैं तो इसका आपको बहुत बड़ा फायदा मिलता है. दरअसल Top-Up SIP एक ऐसी सुविधा है, जिसमें आप अपनी रेगुलर SIP में कुछ न कुछ रकम और जोड़ सकते हैं. मान लीजिए कि आप 5,000 रुप की SIP शुरू करते हैं और सालाना इसमें 5 प्रतिशत का टॉप-अप लगाते हैं तो आपको शुरुआती साल में तो 12 महीने 5,000 रुपए ही जमा करना होगा. 

उसके अगले साल में आपको इस रकम में 5,000 का 5 प्रतिशत रकम को बढ़ा देना है जो कि 250 रुपए होगी. यानी अगले साल आपको 5,250 रुपए एसआईपी में जमा करना होगा. उसके अगले साल में 5,250 रुपए का 5 प्रतिशत यानी 262.5 यानी 263 रुपए और बढ़ा देना है यानी 5,513 रुपए की एसआईपी चलानी होगी. इसी तरह आपको हर साल कुल अमाउंट पर 5% का टॉप-अप लगाना है.

कैसे जमा होंगे 50,00,000 से ज्‍यादा?

अगर आप 5,000 की एसआईपी को सालाना 5 फीसद के टॉप-अप के साथ 18 सालों तक चलाते हैं, तो आप कुल 16,87,943 रुपए का निवेश करेंगे. SIP पर लॉन्‍ग टर्म में औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. 12 फीसदी के हिसाब से 34,57,451 रुपए आपको सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 18 साल बाद आपका बच्‍चा 51,45,394 रुपए का मालिक होगा. अगर रिटर्न 12 फीसदी से ज्‍यादा रहा तो 18 साल बाद अमाउंट और भी ज्‍यादा होगा.